×

आज आएगा भयानक तूफान: तेजी से बढ़ रहा, पृथ्वी के लिए बना कई गुना खतरा

हाल ही में सूर्य पर हुए एक भयानक विस्फोट के चलते यह तूफान उत्पन्न हुआ है और यह तेजी से पृथ्वी की सतह की ओर बढ़ रहा है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 31 March 2022 9:59 AM IST
solar storm
X

सौर तूफान (फोटो-सोशल मीडिया)

गुरुवार 31 मार्च का दिन पृथ्वी के लिए बेहद ही अहम और चिंता की लकीरें बढ़ाने वाला होगा। नासा द्वारा जारी एक हालिया चेतावनी के मुताबिक अंतरिक्ष में उठे एक सौर तूफान के चलते पृथ्वी पर भारी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।

आपको बता दें की इस सौर तूफान की रफ्तार 21,85,200 किमी/घंटा है तथा साथ ही नासा वैज्ञानिकों ने यह अंदेशा जताया है कि तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा यह तूफान आज के दिन अधिकतम मात्रा में पृथ्वी स टकरा सकता है।

वैज्ञानिकों से प्राप्त सूचना के मुताबिक हाल ही में सूर्य पर हुए एक भयानक विस्फोट के चलते यह तूफान उत्पन्न हुआ है और यह तेजी से पृथ्वी की सतह की ओर बढ़ रहा है। साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है कि इस तूफान के पृथ्वी से टकराने के चलते एक निश्चित समय अवधि के लिए जीपीएस, नेटवर्किंग आदि सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित हो सकती हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक सौर तूफान के 80 प्रतिशत धरती से टकराने के पूर्ण आसार मौजूद हैं, जिसके चलते नासा ने भारी चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने को कहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सौर तूफान से पृथ्वी की इस टक्कर का सबसे बड़ा प्रभाव अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क पर पड़ेगा।

बीते कई वर्षों में वैज्ञानिकों द्वारा सूरज और उससे संबंधित चीज़ों में कई बड़ी हलचल दर्ज की गई है, तथा साथ ही यह अनुमान भी तेजी से लगाया जा रहा है आगे और समय आने पर यह हलचल और भी अधिक तेजी पकड़ेगी।

सौर तूफान के धरती की ओर तेजी से बढ़ने के चलते सीधे तौर पर इसका असर अंतरिक्ष में मौजूद हमारी उपग्रहों पर पड़ेगा, जिसके चलते जीपीएस नैविगेशन मोबाइल फोन नेटवर्क और सैटलाइट टीवी आदि कामों में भारी रुकावट देखी जा सकती है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story