×

मंगल की धरती पर 'मार्स इनसाइट लेंडर' को उतारकर नासा ने रचा इतिहास

नासा का मार्स इनसाइट लेंडर सोमवार को लगातार सात महीने की यात्रा के बाद मार्स की सतह पर सफलतापूर्वक उतर गया। मार्स इनसाइट लेंडर भारतीय समयानुसार सोमवार मध्य रात्रि के बाद 1.30 बजे मंगल की धरती पर उतरा।

Manali Rastogi
Published on: 27 Nov 2018 3:53 AM GMT
मंगल की धरती पर मार्स इनसाइट लेंडर को उतारकर नासा ने रचा इतिहास
X

न्यूयॉर्क: नासा का मार्स इनसाइट लेंडर सोमवार को लगातार सात महीने की यात्रा के बाद मार्स की सतह पर सफलतापूर्वक उतर गया। मार्स इनसाइट लेंडर भारतीय समयानुसार सोमवार मध्य रात्रि के बाद 1.30 बजे मंगल की धरती पर उतरा। यहां लैंड होते ही इनसाइट ने नासा के कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजा कि वह जिंदा और सकुशल है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान का करेंगे दौरा, यहां जनसभा को करेंगे सम्बोधित

बता दें, पहली बार मंगल ग्रह के सुदूर इलाके में इनसाइट खुदाई कर ग्रह की भूमिगत संरचना का अध्ययन करेगा। इसके साथ ही भूकंपीय गतिविधियों को भी इसके जरिए दर्ज किया जाएगा। 5 मई 2018 को इनसाइट को प्रक्षेपित किया गया था। इनसाइट ने 301,223,981 मील की दूरी 6200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तय की।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: आज दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM



यह भी पढ़ें: यहां आज भी है वो बर्तन जिसमें माता सीता बनाती थी भोजन, जानिए रहस्य

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story