×

ईरान दौरे पर हैं नवाज शरीफ, बातचीत से लाएंगे विरोधी देशों को एक मंच पर

Newstrack
Published on: 19 Jan 2016 12:38 PM IST
ईरान दौरे पर हैं नवाज शरीफ, बातचीत से लाएंगे विरोधी देशों को एक मंच पर
X

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना प्रमुख राहिल शरीफ के साथ सोमवार को सउदी अरब और ईरान की दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए। न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज शरीफ दोनों विरोधी देशी को बातचीत से एक मंच पर लाने की पहल करेंगे, जिसका पाकिस्तान और विदेशों में रहने वाले लोगों को इंतजार है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक,नवाज शरीफ ईरान और सउदी अरब की यात्रा में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंग, हालांकि इसका जिक्र नहीं किया गया है कि नवाज सउदी अरब से ईरान जाएंगे या दोनों देशों की यात्रा अलग-अलग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सेना प्रमुख के होने से इस दौरे को अहम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यात्रा से पाकिस्तान, ईरान और सउदी अरब के बीच तनावपूर्ण माहौल को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही, मतभेदों का शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम एकता के हित में समाधान निकाल सकते हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story