×

नेपाल को चाहिए आश्वासन, जीएसटी से भारत संग कारोबार प्रभावित नहीं होगा

Rishi
Published on: 4 July 2017 5:30 PM IST
नेपाल को चाहिए आश्वासन, जीएसटी से भारत संग कारोबार प्रभावित नहीं होगा
X

काठमांडू : भारत में लागू हो चुके जीएसटी के चलते नई दिल्ली और काठमांडू के बीच कारोबार पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर चिंतित नेपाल ने भारत से इस बात का आश्वासन मांगा है कि नई कर प्रणाली दोनों देशों के बीच व्यापार संधियों को प्रभावित नहीं करेगी।

नेपाली वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कूटनीतिक माध्यम से भारत को चिट्ठी लिखी गई है कि जीएसटी के चलते दोनों देशों के बीच व्यापार संधियां एवं पारगमन संधिया प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवि शंकर सैंजू ने कहा, "जीएसटी लागू किए जाने के बाद भारत और नेपाल के बीच कारोबार प्रभावित होने की संभावना के मद्देनजर हमने भारतीय अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर यह आश्वासन मांगा है कि नई कर प्रणाली दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार को प्रभावित नहीं करेगी।"

पूरे भारत में एक जुलाई को नई कर प्रणाली जीएसटी के लागू होने के साथ नेपाल में इस बात की आशंका उठ खड़ी हुई है कि नेपाल को भारत से आयात पर अधिक कर चुकाना होगा।

सैंजू ने कहा, "दो महीने पहले हमने इस संबंध में पहली चिट्ठी भेजी थी और तीन महीने पहले हमने फिर से मुद्दे को स्मरण कराते हुए एक और चिट्ठी भेजी है।"

नेपाली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि भारत में लागू हुई नई कर प्रणाली के चलते नेपाल की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी, क्योंकि नेपाल का दो-तिहाई अंतर्राष्ट्रीय कारोबार अकेले भारत के साथ होता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story