×

योग दिवस : नेपाली प्रधानमंत्री ने किया 'ओम' का उच्चारण, योग अपनाने का आग्रह

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 5:16 PM IST
योग दिवस : नेपाली प्रधानमंत्री ने किया ओम का उच्चारण, योग अपनाने का आग्रह
X

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने बुधवार को अपने देश के नागरिकों से योग के माध्यम से एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने यह बात तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक योगाभ्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही।

योग से जीवन में शांति और सामंजस्य में मदद मिलने का दावा करते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से इसके रोजाना नियमित प्रयोग से स्वस्थ और खुशहाल जीवन बनाने को कहा।

देउबा ने कहा कि योग एक प्राचीन अनुशासन है "जो मन और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। योग स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के अलावा एक संतुलित जीवन बनाने में मदद करता है।"

योग के पेशेवरों के साथ योग करते हुए देउबा ने 'ओम' का उच्चारण भी किया और एक स्वस्थ समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

नेपाल की औपचारिक पोशाक पहने देउबा ने प्रतिभागियों को उत्साहित करने के लिए सार्वजनिक रूप से योग के आसन किए।

यह दूसरी बार है, जब नेपाल सरकार औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है। संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story