TRENDING TAGS :
दोस्त पर डाका! चीन के व्यापार मेले में नेपाल के उप राष्ट्रपति शिरकत करेंगे
काठमांडू : नेपाल के उप राष्ट्रपति नंदा बहादुर पुन चीन में 23वें लान्झू निवेश एवं व्यापार मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। नंदा बहादुर पुन के सहायक मनोज घरती मगर ने कहा कि छह जुलाई से नौ जुलाई तक चीन जाने वाले उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय एवं उप राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।
नेपाली प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चीन के लिए रवाना होगा। अधिकारियों ने बताया कि व्यापार मेले में नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी से संयुक्त रूप से बेल्ट एंड रोड पहल को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके साथ ही सदियों पुरानी चीन, नेपाल मित्रता भी मजबूत होगी।
नेपाल और चीन के बीच बेल्ट एंड रोड परियोजना के दायरे में 12 मई को हुए सहयोग करार के तहत कनेक्टिविटी, मुक्त व्यापार प्रबंधन और आपदा के बाद पुनर्निर्माण में सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।