TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New Australia Test Captain: टीम को मिला नया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कैप्टन बने पैट कमिंस, स्वीट स्मिथ को सौंपी गई उपकप्तानी

Australia Cricket Team: एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने पैट कमिंस को बनाया गया है और स्वीट स्मिथ को उपकप्तानी सौंपी गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Nov 2021 9:02 AM IST (Updated on: 26 Nov 2021 9:46 AM IST)
New Australia Test Captain: टीम को मिला नया कप्तान, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कैप्टन बने पैट कमिंस, स्वीट स्मिथ को सौंपी गई उपकप्तानी
X

New Australia Test Captain: एशेज सीरीज (Ashes Series) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (australian test team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर (Australian team head coach Justin Langer) ने स्टीव स्मिथ को उप कप्तान और पैट कमिंस को कप्तान बनाने का सुझाव दिया था। इस पर विचार करते हुए समिति ने दोनों का इंटरव्यू लेकर अपना फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेज दिया था।

बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम का नया कप्तान (new captain of australia test cricket team) चुन लिया गया है और स्वीट स्मिथ (sweet smith) को उपकप्तानी सौंपी गई है।

स्वीट स्मिथ (sweet smith) बने उपकप्तान: photo - social media

बता दें कि 28 साल के ​कमिंस अब टिम पेन (Tim Paine) की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। पेन ने महिला साथी को अश्लील मैसेज (obscene message issue) भेजे जाने के मामले के बाद पिछले सप्ताह ही कप्तानी से इस्तीफा दिया था। पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। यह मामला 2017 का है और जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिली थी। पेन ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है।

एशेज सीरीज: photo - social media

एशेज सीरीज आठ दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा

तेज गेंदबाज कमिंस (fast bowler cummins) ने हालांकि फरवरी के बाद से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है। वे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर भी लिमिटेड ओवरों के दौरों के अलावा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) ((Indian Premier League)) के दूसरे फेज में भी नहीं खेले थे, लेकिन वे टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के सभी मैचों में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज आठ दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो एशेज टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

मैं इस जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं- कमिंस

कमिंस ने इस जिम्मेदारी को ​मिलने के बाद कहा कि उन्हें बिल्कुल भी इसकी उम्मीद नहीं थी। कमिंस ने एक बयान में कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एशेज सीरीज से पहले टीम के लिए यह एक बहुत ही अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि मैं उसी तरह की कप्तानी कर पाउंगा, जैसा कि टिम पेन ने पिछले कुछ वर्षों में की है। स्टीव स्मिथ के अलावा इस टीम में और भी कई सीनियर खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि यह काफी मजबूत टीम है। मैं इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हूं।'

तेज गेंदबाज पैट कमिंस: photo - social media

बॉल टेम्परिंग का मामला

टिम पेन से पहले स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे, लेकिन 2018 में बॉल टेम्परिंग मामले के बाद उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था और फिर टिम पेन को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब स्मिथ एक बार फिर लीडरशिप रोल में लौटे हैं और इससे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं टीम की लीडरशिप में लौट कर काफी खुश हूं। मैं पैट कमिंस की मदद करने को तैयार हूं। पैट कमिंस और मैं काफी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं इसलिए हम एक दूसरे की शैली को जानते हैं।'




\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story