×

न्यूयॉर्क में तूफान ने दी दस्तक, घरों को पहुंचा नुकसान

Manali Rastogi
Published on: 4 Aug 2018 10:38 AM IST
न्यूयॉर्क में तूफान ने दी दस्तक, घरों को पहुंचा नुकसान
X

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के क्वींस इलाके में तूफान ने दस्तक दे दी है। इससे घरों को नुकसान पहुंचा है। पेड़ गिर गए हैं और कुछ आसपास के इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'नेशनल वैदर सर्विस' ने शुक्रवार को बताया कि तूफान क्वींस में गुरुवार को रात 10.20 बजे के आसपास पहुंचा।

तूफान से किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। तूफान की पुष्टि 'इन्हेंस्ड फुजिता स्केल ' पर हुई है। न्यूयॉर्क में तूफान कम ही आते हैं, इससे पहले 2013 में क्वींस में तूफान आया था।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story