TRENDING TAGS :
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न चीन यात्रा पर जाएंगी
अर्डर्न ने कहा कि वह रविवार को चीन की यात्रा पर जाएंगी और फिर न्यूजीलैंड के सबसे बड़े कारोबारी साझेदार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य नेताओं के साथ 25 मार्च को पूरे दिन बैठक करेंगी। 26 मार्च को उन्हें वापस न्यूजीलैंड लौटना है।
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को एलान किया कि वह अगले सप्ताह चीन की बहुप्रतीक्षित यात्रा पर जाएंगी लेकिन क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के मद्देनजर यह यात्रा अब संक्षिप्त होगी।
ये भी देखें:संडे को सुपर्ब करने का काम किया लखनऊ फ्रेंड्स क्लब ने
अर्डर्न ने कहा कि वह रविवार को चीन की यात्रा पर जाएंगी और फिर न्यूजीलैंड के सबसे बड़े कारोबारी साझेदार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य नेताओं के साथ सोमवार को पूरे दिन बैठक करेंगी। मंगलवार को उन्हें वापस न्यूजीलैंड लौटना है।
उन्होंने कहा कि क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में 15 मार्च को गोलीबारी में 50 व्यक्तियों की जान चली गई जिसकी वजह से न्यूजीलैंड में शोक का माहौल है इसलिए वह ज्यादा समय तक देश से दूर नहीं रह सकतीं।
ये भी देखें:अब बाबा स्वामी ओम भी लड़ सकते है चुनाव !
अर्डर्न 2017 में प्रधानमंत्री बनीं जिसके बाद यह उनका पहला चीन दौरा है।
(भाषा)