TRENDING TAGS :
ब्रिटेन के हॉस्पिटल्स पर बड़ा साइबर अटैक, हैकर्स ने मांगी फिरौती
ब्रिटेन के हॉस्पिटल पर साइबर अटैक की खबर है। हैकर्स ने रैंजमवेयर के जरिए इंग्लैंड की हेल्थ सर्विस से जुड़े कम्प्यूटरों को निशाना बनाया है। इस साइबर अटैक की चपेट में लंदन, ब्लैकबर्न और नॉटिंघम जैसे शहरों के सभी अस्पताल आए हैं।
लंदन: ब्रिटेन के हॉस्पिटल पर साइबर अटैक की खबर है। हैकर्स ने रैंजमवेयर के जरिए इंग्लैंड की हेल्थ सर्विस से जुड़े कम्प्यूटरों को निशाना बनाया है। इस साइबर अटैक की चपेट में लंदन, ब्लैकबर्न और नॉटिंघम जैसे शहरों के सभी हॉस्पिटल आए हैं।
रैंजमवेयर एक तरीके का मैलवेयर होता है जो कंप्यूटर को रिमोटली लॉक करके डेटा एन्क्रिप्ट कर देता है। इसे डिक्रिप्ट और कंप्यूटर को अनलॉक करने के लिए हैकर्स पैसों की मांग करते हैं।
कम्प्यूटर्स और फोन बंद होने की वजह से स्टाफ इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। कई सर्विसेस पेशेंट्स को नहीं मिल पा रही हैं और नाजुक हालत वाले पेशेंट्स को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा।
यहां की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस)ने कहा है कि बेहद इमरजेंसी होने पर ही मरीज हॉस्पिटल का रुख करें। हालांकि, एनएचएस का यह भी कहना है कि वह इस मुश्किल से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर उन्हें 300 डॉलर की कीमत की बिटकॉइंस नहीं दिए गए तो वो सभी फाइल्स डिलीट कर देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ हॉस्पिटल्स के स्टाफ ने दावा किया कि कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक मैसेज पॉपअप हो रहा है। जिसमें कहा गया- हालात काबू में हैं। अगर सभी फाइल डिलीट होने से रोकना चाहते हो तो हर हाल में फिरौती की रकम अदा करो। एक दूसरे पॉपअप मैसेज में कहा गया- कंट्रोल वापस पाने के लिए करीब 19 हजार रुपए (300 डॉलर) की कीमत की बिटकॉइंस करंसी दी जाए।