×

नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 21 मरे, हमलावरों में 'महिला' भी शामिल

Rishi
Published on: 19 Jun 2017 8:58 PM IST
नाइजीरिया में आत्मघाती हमला, 21 मरे, हमलावरों में महिला भी शामिल
X

अबुजा : नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य बोर्नो में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि रविवार देर रात हुए हमले में 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें पांच महिला आत्मघाती बम शामिल हैं।

राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि चार अन्य की मौत सोमवार को अस्पताल में हो गई।

हमलावरों ने अशांत बोर्नो राज्य की राजधानी मैदूगुड़ी से आठ किलोमीटर दूर स्थित कोफा गांव में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के एक शिविर पर धावा बोला।

इस हमले के पीछे आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ होने का संदेह है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story