×

लंदन के कैम्डेन बाजार में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By
Published on: 10 July 2017 9:26 AM IST
लंदन के कैम्डेन बाजार में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
X

लंदन: लंदन के कैम्डेन लॉक बाजार में भीषण आग लगी है। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रविवार आधीरात से पहले लंदन फायर ब्रिगेड को फोन करने पर आठ आग बुझाने के इंजन, एक सीढ़ी और लगभग 60 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया।

हालांकि, आग बुझाने के इंजनों की संख्या बढ़ाकर 10 और दमकलकर्मियों की संख्या बढ़ाकर 70 कर दी गई। दमकल विभाग ने लोगों से ट्विटर कर इस क्षेत्र से दूर रहने को कहा।

इस बाजार में 1,000 से अधिक दुकानें और स्टॉल हैं।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि मौके पर पुलिकर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

लंदन एंबुलेंस विभाग ने स्काइ न्यूज को बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।



Next Story