TRENDING TAGS :
दक्षिण कोरिया पर कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, सांसद ने किया Alart
सिओलः दक्षिण कोरिया पर कभी भी आतंकी हमला हो सकता है। सत्ताधारी दल के सांसद ने ये जानकारी दी है। उसने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने दक्षिण कोरिया पर आतंकी हमले के लिए अपनी सेना और खुफिया एजेंटों को आदेश दे दिए हैं। सांसद ने दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के हवाले से यह बात कही है।
सांसद ने क्या कहा
-दक्षिण कोरिया की सरकार और सत्ताधारी दल ने आपात बैठक बुलाई।
-दक्षिण कोरिया में सांसद ली चुल-वू ने कहा कि उत्तर कोरिया का टोही जनरल ब्यूरो हमले की तैयारी कर रहा है।
-इसमें साइबर हमले भी शामिल हैं।
दैनिक अखबार ‘द कोरिया हेराल्ड‘ की रपट के मुताबिक
-विदेशों में खुफिया अभियानों और साइबर युद्ध को अंजाम देने की जिम्मेदारी ब्यूरो की है।
-ली ने कहा कि राष्ट्रीय खुफिया सेवा उत्तर कोरिया की ओर से संभावित हमलों से संबंधित सूचनाएं जुटा रही है।
दक्षिण कोरिया ने जताई आशंका
-उत्तर कोरिया हमारे नागरिकों को जहर देकर या उनका अपहरण कर आतंकी हमलों को अंजाम देगा।
-उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और उसके लंबी दूरी के रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के बाद दक्षिण कोरिया ने प्योंगयोंग को मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई थी।