×

थाड से डरा उत्तर कोरिया का तानाशाह, जनता को किया आगे

Rishi
Published on: 28 May 2017 4:10 PM IST
थाड से डरा उत्तर कोरिया का तानाशाह, जनता को किया आगे
X

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी रक्षा प्रणाली टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) की तैनाती को रद्द करने का आग्रह किया। मीडिया को यह जानकारी रविवार को दी गई। नेशनल पीस कमिटी ऑफ कोरिया के मुताबिक दक्षिण कोरिया में हर उम्र के लोग थाड को रद्द करने का आग्रह कर रहे हैं।

ये भी देखें :ब्रिटेन ने 23,000 जिहादियों की पहचान की, और हम सिर्फ डुगडुगी बजाते हैं

उन्होंने कहा, "थाड की तैनाती या इसे वापस लेने का फैसला एक आधारशिला के रूप में काम करेगा और यहां कोई समझौता नहीं होना चाहिए।"

समिति ने थाड की तैनाती का बचाव करने के लिए दक्षिण कोरियाई रूढ़िवादियों और थाड को रोकने की जनता की मांग पर द्विपक्षीय नीति अपनाने के लिए नई सरकार की आलोचना की।

कुछ दक्षिण कोरियाई राजनेताओं ने हाल ही में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को रोकने के बदले में थाड की तैनाती को बंद करने का संकेत दिया था। दक्षिण कोरिया की पूर्व सरकार और अमेरिका के बीच पिछले साल जुलाई में थाड की तैनाती पर सहमति बनी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story