TRENDING TAGS :
अगले माह क्यूबा दौरे पर जा सकते हैं ओबामा, विरोधियों ने साधा निशाना
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक नया इतिहास रचने की तैयारी में लगे हैं। बताया जा रहा है कि ओबामा अगले माह क्यूबा की यात्रा पर जा सकते हैं। अगर वह इस यात्रा पर जाते हैं तो वह 80 सालों में किसी द्वीप राष्ट्र की यात्रा करने वाले वे पहले राष्ट्रपति होंगे।
यात्रा की मुख्य वजह
- अमेरिका और क्यूबा शीतयुद्ध काल में एक-दूसरे के शत्रु थे।
- दोनों देश संबंधों को सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं।
कब होगी यात्रा?
- इस संबंध में जल्द घोषणा हो सकती है।
- एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने बताया कि 21-22 मार्च को राष्ट्रपति जा सकते हैं क्यूबा।
विपक्षी साध रहे निशाना
- इस यात्रा की खबर मिलते ही विपक्षियों ने ओबामा पर साधा निशाना।
- राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के दावेदार मार्को रबियो ने भी की ओबामा की आलोचना।
- रबियो ने कहा ''यदि वह राष्ट्रपति होते तो तब तक क्यूबा की यात्रा नहीं करते जब तक वह स्वतंत्र क्यूबा नहीं हो जाता''।
- उन्होंने कहा कि क्यूबा सरकार अमेरिका विरोधी कम्युनिस्ट तानाशाह है।
- ओबामा की क्यूबा की संभावित यात्रा पर व्हाइट हाउस ने कोई टिप्पणी नहीं की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge