×

ओबामा ने कहा- US चुनाव के वक्त साइबर हमले के पीछे पुतिन का हाथ

पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रुस ने अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कहने पर अमेरिकी चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी और हिलेरी क्लिंटन अभियान के सर्वर और ईमेल प्रणालियां हैक किया है।

sujeetkumar
Published on: 17 Dec 2016 1:17 PM IST
ओबामा ने कहा- US चुनाव के वक्त साइबर हमले के पीछे पुतिन का हाथ
X

putin-and-obama

वाशिंगटन : पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रुस ने अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कहने पर अमेरिकी चुनाव के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी और हिलेरी क्लिंटन अभियान के सर्वर और ईमेल प्रणालियां हैक किया है। जिससे अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत हासिल करने में मदद मिली थी।

क्या कहा ओबामा ने ?

-व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि मैं ने जो खुफ़िया रिपोर्ट में देखा है इससे मुझे विश्वास है कि रूसियों ने साइबर हमलें किए हैं।

-क्योंकि रूस में व्लादिमीर पुतिन के बगैर कुछ नहीं हो सकता।

-उनका कहना है कि मुझे संदेह है कि अगर हम में से किसी का ई-मेल हैक हुआ है तो उसमें कुछ अवैध या विवादों वाली चीजें ना हो और अगर हों भी तो वह अचानक से मीडिया में न आए।

रूस पर साधा निशाना

-ओबामा ने कथित प्रयासों को लेकर रूस को निशाना बनाकर कहा कि रूस में किसी चीज का उत्पादन नहीं होता है।

-इस बात पर विचार करना जरूरी है कि हमारी राजनीति में क्या हो रहा है।

-रूस एक छोटा सा राज्य है।

-वह हमें कमजोर नहीं ठेहरा सकता।

-यह राज्य तेल, गैस और हथियारों के अलावा और कोई उत्पादन नहीं करता है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story