TRENDING TAGS :
ट्रंप की जीत: अमेरिकी सदन ने 'ओबामाकेयर' को किया रद्द, नया हेल्थकेयर बिल पास
अमेरिका के प्रेसिडेंट राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप ने ओबामाकेयर बिल को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने ओबामाकेयर का नाम बदलकर हेल्थकेयर बिल का नाम दिया है।
वाॅशिंगटन: अमेरिका के प्रेसिडेंट राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप ने ओबामाकेयर बिल को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने ओबामाकेयर का नाम बदलकर हेल्थकेयर बिल का नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, रिपब्लिकन को इस बिल को पारित कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी। हालांकि, उसे 217 वोट मिले, जिसके बाद यह पास हो गया। इस बिल के पक्ष में किसी भी डेमोक्रेट सदस्य ने वोट नहीं किया। जानकारों के अनुसार, अब इस बिल को अगले महीने सीनेट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान ओबामाकेयर को बेकार बताया था। उन्होंने इस योजना को खत्म करने की बात भी कही थी।
अभी यह बिल अमेरिकी संसद के एक ही हाउस में पास हुआ है। हालांकि इसके पास होने से पहले ही रिपब्लिकन सदस्यों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। हाउस ऑफ रेप्रिजेंटटिव में पास होने के बाद अब इसे संसद के दूसरे हाउस यूएस सीनेट में पेश किया जाएगा। जहां इसके पास होने को लेकर कोई दावा फिलहाल नहीं किया जा सकता।
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने ?
-ट्रंप का कहना है कि वह इस संभावना को लेकर 'आश्वस्त' हैं कि यह बिल संसद के दूसरे हाउस में भी पास हो जाएगा।
-ओबामाकेयर की लूट से लोग परेशान हैं।
-ट्रंप ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी योजना है और मुझे लगता है कि यह (ओबामाकेयर की अपेक्षा) और बेहतर होगी।
क्या है ओबामाकेयर बिल ?
-अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने हेल्थकेयर प्लान 'ओबामाकेयर'शुरू किया था।
-जिसे 23 मार्च 2010 को इस बारे में कानून बना था।
-इस कानून का मकसद अमेरिका में हेल्थ इंश्योरेंस की क्वॉलिटी और एफोर्डिबिलिटी को बढ़ाना था।
-इसके साथ ही स्वास्थ्य मामलों पर लोगों द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को कम करना था।