×

लंदन चुनाव में छाए PM मोदी, सादिक बन सकते हैं पहले मुस्लिम मेयर

By
Published on: 6 May 2016 2:47 PM IST
लंदन चुनाव में छाए PM मोदी, सादिक बन सकते हैं पहले मुस्लिम मेयर
X

लंदनः पीएम मोदी का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी चर्चित हैं। लंदन में हो रहे मेयर चुनावों में पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंजरवेटिव पार्टी के जैक गोल्डस्मिथ लंदन के मतदाताओं को रिझाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर चुनाव प्रचार में पेश कर रहे हैं।

सादिक बन सकते हैं मेयर

-पाकिस्तानी मूल के सादिक खान लंदन के नए मेयर बन सकते हैं।

-45 साल के लेबर सांसद सादिक खान की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...सियासी रंग: मुलायम लेंगे सीएम पद की शपथ, सपा को लंदन ले जाएंगे अखिलेश

-सादिक खान 2005 से टूटिंग से लेबर पार्टी के सांसद हैं।

-अगर उनकी जीत हुई तो पूर्व बस चालक का बेटा यूरोप का मुस्लिम नेता बन सकता है।

रह चुके हैं परिवहन मंत्री

-2009-10 में ब्राउन की सरकार में सादिक परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं

-वह ब्रिटेन के पहले मुस्लिम मिनिस्टर हैं, जो कैबिनेट की बैठकों में शामिल हुए हैं।

-एक पोल ने पहले चॉइस के वोट में सादिक को 16 पॉइंट्स की बढ़त दी है।

-इसमें सादिक को 48 फीसदी लोगों ने पसंद किया है।

-उनके प्रतिपक्षी गोल्डस्मिथ को 32 फीसदी लोगों ने पसंद किया है।

यह भी पढ़ें...गोमती नदी पर आएगी लंदन की टेम्स जैसी फीलिंग, जारी है सौंदर्यीकरण

मेयर चुनाव में हो रहा पीएम के नाम का इस्तेमाल

-कंजरवेटिव पार्टी के गोल्डस्मिथ चुनाव प्रचार में हिंदू और सिख मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं।

-इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में गुरुवार की वोटिंग से तय हो जाएगा कि मेयर कौन होगा?

-सेकंड चॉइस के लिए किए गए पोल में सादिक आगे निकलते दिख रहे हैं।

-इसमें जहां 60 फीसदी लोग सादिक के पक्ष में हैं,वहीं गोल्डस्मिथ के पक्ष में 40 फीसदी लोग हैं।

-गोल्डस्मिथ चुनाव प्रचार में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के तस्वीर को पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...CM का फेवरेट शेर कुबेर बीमार, इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर

मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ ब्रिटेन का कहना है कि ऐसा देखना दुखद है कि कुछ कैंडिडेट समर्थन हासिल करने के लिए इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ भी बोल रहे हैं।



Next Story