×

अलकायदा की कमान संभालने को तैयार लादेन का ये बेटा, सामने आया वीडियो

Newstrack
Published on: 14 May 2016 1:45 PM IST
अलकायदा की कमान संभालने को तैयार लादेन का ये बेटा, सामने आया वीडियो
X

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अब इस आतंकी संगठन को संभालने के लिए उसका बेटा हमजा बिन लादेन तैयार हो गया है। सीएनएन के अनुसार लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन सक्रिय होने लगा है। इसी हफ्ते उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिहाद के नाम पर युवाओं को एकजुट कर रहा है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... CIA का लाइव-ट्वीटिंग, ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दिखाया ऑपरेशन

वीडियो में हुआ खुलासा

-सीएनएन के अनुसार इस हफ्ते आतंकी संगठन अलकायदा ने एक वीडियो जारी किया है।

-इसमें उसको जिहाद की बात करते हुए सुना और देखा जा रहा है।

-बताया जाता है कि वर्तमान में हमजा अलकायदा का प्रवक्ता है लेकिन जल्द ही संगठन की कमान भी संभाल सकता है।

-हमजा की उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही है।

आईएस के बैनर तले बढ़ा रहा अलकायदा

इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में हमजा सीरिया में जिहादी आतंकियों से एकजुट होने का आह्वान कर रहा है।

अभी हमजा आईएसआईएस के बैनर तले ही अपने संगठन को आगे बढ़ा रहा है।

उसने अपने लोगों से इजरायल और अमेरिका का समर्थन करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है।

हमजा को लादेन के बेटे होने का मिलेगा फायदा

-सीएनएन के मुताबिक हमजा को अपने पिता ओसामा बिन लादेन के नाम का फायदा मिलेगा।

-उसके साथ तमाम ऐसे जिहादी हैं जो जवान हैं जबकि अलकायदा में वर्तमान में टॉप पोजीशन पर 50 या 60 साल के लोग हैं।

-सीएनएन के मुताबिक हमजा अब बहुत कुछ जिहादी भाषा को बोलने व समझाने की कला को समझ चुका है।



Newstrack

Newstrack

Next Story