×

Oscars 2021: इन कलाकारों ने जीता ऑस्कर, चुलू जौ बनीं बेस्ट डायरेक्टर

ऑस्कर अवॉर्ड को दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है, जिसे पाने का सपना हर कलाकार देखता है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 26 April 2021 8:30 AM IST (Updated on: 26 April 2021 8:31 AM IST)
Oscars 2021: इन कलाकारों ने जीता ऑस्कर, चुलू जौ बने बेस्ट डायरेक्टर
X

चुलू जौ (फाइल फोटो साभार- ट्विटर) 

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के बीच 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स सेरेमनी Oscars 2021 की शुरुआत अमेरिका के लॉस एंजिल्स (Los Angeles) हो चुकी है। कोविड-19 संक्रमण के चलते केवल 170 लोग ही इस सेरेमनी में शामिल होंगे। इसका टेलीकास्ट 225 देशों में हो रहा है। अब तक कई विजेताओं की घोषणा हो चुकी है।

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड को दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है, जिसे पाने का सपना हर कलाकार देखता है। विजेताओं की घोषणा रविवार को लॉस एंजिल्स में रात 8 बजे से शुरू हुआ। इस साल मैंक और नोमैडलैंड को सबसे ज्यादा ऑस्कर मिलने की संभावना है, क्योंकि मैंक को सबसे ज्यादा 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

बेस्ट डायेरक्टर

चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

डैनियल कलुया, फिल्म- जुडास एंड द ब्लैक मसीहा

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

यून यू-जंग, फिल्म- मिनारी

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

अनदर राउंड

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग

सर्जियो लोपेज-रिवेरा, मिया नील और जमिका विल्सन, फिल्म- मा रेनीज ब्लैक बॉटम

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले

Christopher Hampton, Florian Zeller, फिल्म- द फादर

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

Emrald Fennel, फिल्म- प्रोमिसिंग यंग वुमन

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ट्रावन फ्री और मार्टिन डेसमंड रो को Two Distant Strangers के लिए

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

मा रेनीज ब्लैक बॉटम को मिला कॉस्ट्यूम डिजाइन ऑस्कर अवॉर्ड

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी

एरिक मेसेर्समीडट, मैंक।

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए टेंट ने ऑस्कर जीता

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप ऑस्कर अवॉर्ड, 2021 की ग्लोबल लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप Oscars.com या फिर Oscars.org पर देख सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी इसे देखा जा सकता है।



Shreya

Shreya

Next Story