×

बड़ी खबर! जाधव पर जल्द फैसला लेंगे पाकिस्तान के सेना प्रमुख

Rishi
Published on: 16 July 2017 6:48 PM IST
बड़ी खबर! जाधव पर जल्द फैसला लेंगे पाकिस्तान के सेना प्रमुख
X

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव की दया याचिका पर जल्द ही फैसला लेंगे। रविवार को इसकी घोषणा की गई।

पाकिस्तान के समाचार चैनल 'जीयो न्यूज' के अनुसार, जाधव मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख मामले की सुनवाई की समीक्षा कर रहे हैं और जाधव की दया याचिका को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

वहीं रेडियो पाकिस्तान ने प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि जनरल बाजवा जल्द से जल्द इस पर कोई फैसला लेंगे।

सरकारी रेडियो चैनल ने रक्षा प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि फैसला 'न्याय पर आधारित होगा'।

जासूसी करने और बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपी जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने बाद में जाधव की दया याचिका भी ठुकरा दी।

पाकिस्तान जाधव से मिलने की भारतीय उच्चायोग के अनुरोधों को ठुकराता रहा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story