×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक: हमारे पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ 'पक्के सबूत'- शाह महमूद

Aditya Mishra
Published on: 23 Aug 2018 5:10 PM IST
पाक: हमारे पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ पक्के सबूत- शाह महमूद
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान खान की नई सरकार ने भी दावा किया है कि उनके पास भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ 'पक्के सबूत' हैं। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का फैसला उनके हक में ही जाएगा।

बता दे कि अप्रैल 2017 में 47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक मिलिटरी अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।

अदालत ने जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है रोक

पिछली साल मई में भारत ने इस फैसले के खिलाफ ICJ का रुख किया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है। भारत और पाकिस्तान, दोनों ने ही इस मामले में कोर्ट के सामने विस्तार से अपना पक्ष रख चुके हैं। कुरैशी ने मुल्तान में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास जाधव के खिलाफ पक्के सबूत हैं और उम्मीद है कि ICJ में हमारी जीत होगी।

बुधवार को जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ICJ में इस मामला की सुनवाई अगले साल फरवरी में की जाएगी। पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने मार्च 2016 में जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव ईरान के रास्ते पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

ICJ में पक्ष रखते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुलभूषण कोई आम आदमी नहीं बल्कि जासूस हैं और पाकिस्तान में साजिशों को अंजाम देने के इरादे से घुस रहे थे। भारत ने पाकिस्तान के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। भारत ने कहा है कि जाधव को ईरान से किडनैप किया गया है। भारत का कहना है कि नैवी से रिटायमेंट के बाद जाधव वहां अपने बिजनस के काम से थे और उनका सरकार से कोई लिंक नहीं था।

कुरैशी ने जाधव के अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की संभावना पर भी टिप्पणी की। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के कोई इशू को शांति से सुलझाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान के बातचीत के ऑफर को स्वीकार करेगा।

ये भी पढ़ें...जाधव की मां और पत्नी ने सुषमा से बताई आपबीती, भड़का भारत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story