×

PAK मीडिया ने सेना-सरकार से पूछा सवाल, कहा- क्यों नहीं करते हाफिज-अजहर पर कार्रवाई

By
Published on: 13 Oct 2016 10:37 AM IST
PAK मीडिया ने सेना-सरकार से पूछा सवाल, कहा- क्यों नहीं करते हाफिज-अजहर पर कार्रवाई
X

इस्लामाबादः पाक में हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ करने की आवाजें उठने लगी हैं। सांसद के बाद अब पाक मीडिया ने सरकार और सेना से पूछा है कि क्यों पाक जैश-ए-मोहम्मद और हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है। इनके खइलाफ कार्रवाई करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्यों खतरा है।

पाक अखबार द नेशन के संपादकीय में यह बातें लिखीं गई थी। अजहर और हाफिज के खिलाफ कार्रवाई करनेके बजाय सरकार और सेना प्रेस को लेक्चर दे रही है। अखबार में यह भी लिखा गया था कि वह दिन बहुत ही खराब था जब सेना और सरकार के उच्चस्तरीय लोग प्रेस को काम करने के तरीके पर लेक्चर देने के लिए मिले थे।

सिरिल अलमेडा की रिपोर्ट को बनावटी बताया है लेकिन सेना और सरकार ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि क्यों नेशनल एसेंबली के सदस्य बैन पर विरोध कर रहे हैं। अखिर क्यों पाक अलग-थलग होता जा रहा है।



Next Story