×

Pakistan News: शरीफ ने पलटा इमरान खान का फैसला, भारत के साथ व्यापार शुरू करेगा पाक

Pakistan News: पाक पीएम शाहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भारत के साथ व्यापार फिर शुरू करने का फैसला किया गया।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Deepak Kumar
Published on: 11 May 2022 10:35 PM IST
Pakistan News
X

पाक पीएम शाहबाज शरीफ। (Social Media)

Pakistan News Today: पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)के भारत के साथ व्यापार बंद करने के फैसले को पलट दिया है। पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट में फंसा हुआ है और इस कारण शरीफ सरकार (Sharif Government) के इस फैसले को पाकिस्तान की आर्थिक सेहत दुरुस्त करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही इस फैसले को भारत के प्रति पड़ोसी देश के रुख के बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है। 2019 के अगस्त महीने के दौरान मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के फैसले के बाद इमरान सरकार ने भारत के साथ व्यापार बंद करने का फैसला किया था। भारत के साथ व्यापार शुरू करने के फैसले के बाद शरीफ सरकार को लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही है। उनके ऊपर कश्मीर के लोगों की उम्मीदों और आशाओं को नष्ट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने की पहल

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान भारत के साथ व्यापार फिर शुरू करने का फैसला किया गया। सरकार की ओर से व्यापार बढ़ाने की दिशा में भी ठोस पहल करने की कोशिश की गई है। व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने की दिशा में नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कमर जमर कैरा की व्यापार मंत्री के रूप में तैनाती भी की जाएगी।

कैबिनेट बैठक के दौरान भारत के अलावा कई अन्य देशों के साथ भी व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने का फैसला किया गया। इसके लिए 15 देशों में व्यापार मंत्रियों और व्यापार विभाग से जुड़े अफसरों की तैनाती करने का बड़ा फैसला भी लिया गया है। इसे पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है।

इमरान ने अपनाया था कड़ा रुख

सरकार के भारत के साथ व्यापार शुरू करने के फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने पर भारत के साथ व्यापार पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह कदम जरूरी है।

बाद में कई व्यापारिक संगठनों की ओर से इस रोक को को समाप्त करने की मांग भी की गई थी मगर इमरान सरकार ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया था। इमरान के कार्यकाल में दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्ते भी काफी बिगड़ गए थे।

अब निशाने पर शरीफ सरकार

अब शरीफ सरकार की ओर से व्यापारिक रिश्ते बहाल करने के कदम को साहसिक तो माना जा रहा है मगर इसके लिए शरीर की आलोचना भी शुरू हो गई है। इस फैसले की जानकारी बाहर आते ही तमाम विश्लेषकों ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। आम लोगों की ओर से भी शरीफ सरकार को निशाना बनाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की नई सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की उम्मीदों का गला घोंट दिया है। जम्मू-कश्मीर में भारत के कड़े रुख का उल्लेख करते हुए लोग शरीफ सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

इमरान को मिला हमला करने का मौका

पाकिस्तान के सियासी जानकारों का कहना है कि शरीफ सरकार के इस कदम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सरकार को घेरने का बड़ा मौका दे दिया है। इमरान खान पहले ही शरीफ सरकार पर भारत के सामने झुकने का आरोप लगाते रहे हैं। इमरान ने इन दिनों विभिन्न मोर्चों पर शरीफ सरकार को घेरने की बड़ी मुहिम छेड़ रखी है और इस सिलसिले में वे रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विपक्ष इस मुद्दे को लेकर कड़ा रुख अपनाएगा। इस मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर सरकार पर हमले और तेज कर सकते हैं। पाकिस्तान के विश्लेषकों का कहना है कि शरीफ सरकार के इस फैसले से कश्मीर के लोगों में बेचैनी खेलेगी भारत पाकिस्तान पर और हावी हो जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story