×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल के 16 मंत्रियों ने शपथ ली

Manali Rastogi
Published on: 20 Aug 2018 1:58 PM IST
पाकिस्तान: प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल के 16 मंत्रियों ने शपथ ली
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल के 16 मंत्रियों ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली। डॉन न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। नई कैबिनेट में 16 संघीय मंत्री और पांच सलाहकार हैं।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष मकदूम शाह महमद कुरैशी देश के नए विदेश मंत्री होंगे। वह इस पद पर 2008-2013 के दौरान भी काबिज थे। उस वक्त राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी थे।

कुरैशी ने पार्टी नेतृत्व से मतभेद की वजह से पद से इस्तीफा दे दिया था। असद उमर ने वित्त एवं राजस्व मंत्री जबकि फवाद चौधरी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद की शपथ ली है।

गुलाम सरवर खान को पेट्रोलियम मंत्रालय मिला है। शिरीन मजारी को मानवाधिकार मंत्रालय, जबकि खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक देश के नए रक्षा मंत्री बने हैं। इमरान खान ने शनिवार को देश के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story