×

Pakistan airstrike in Afghanistan: अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने किया एयरस्ट्राइक, 30 अफगान नागरिकों की मौत

Pakistan airstrike in Afghanistan: रिपोर्टेस के मुताबिक, कम से कम 26 पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त प्रांत के स्पुरा जिले के मीरपार, मांडेह, शैदी और काई गांवों को निशाना बनाया।

Krishna Chaudhary
Published on: 16 April 2022 5:37 PM IST
Pakistan airstrikes in Afghanistan, 30 Afghan civilians killed
X

अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने किया एयरस्ट्राइक: Photo - Social Media

Pakistan airstrike in Afghanistan: पाकिस्तान (Pakistan) ने तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) में बड़े हवाई हमले को अंजाम दिया है। मीडिय़ा रिपोर्टेस के मुताबिक, पाक सेना ने शुक्रवार की रात इस हमले को अंजाम दिया है। अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत (Khost province of Afghanistan) में हुए इस हमले में 30 अफगान नागरिकों के मारे जाने की खबर है। यह हवाई हमला खोस्त प्रांत स्थित स्पुरा जिले के कुछ चिन्हित स्थानों पर किया गया है।

हमले को लेकर तालिबान पुलिस की प्रतिक्रिया

रिपोर्टेस के मुताबिक, कम से कम 26 पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त प्रांत के स्पुरा जिले के मीरपार, मांडेह, शैदी और काई गांवों को निशाना बनाया। खोस्त प्रांत में तालिबान पुलिस (Taliban Police) प्रमुख के प्रवक्ता मुस्तघफ़र गेर्बज़ ने एक स्थानीय अखबार को हमले के बारे में पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने हमले में हताहत होने वाले लोगों के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया है। वहीं वजीरिस्तान क्षेत्र के एक बड़े जातीय समूह राजा जमशेद ने एक लोकल अखबार को हमले की पुष्टि करते हुए बताय कि हवाई हमले में 30 लोग मारे गए हैं, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।

इस बीच अफगानिस्तान की प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज ने भी इस हवाई हमले को लेकर ट्वीट किया है। टोलो न्यूज ने ट्विट कर बताया, मीडिया रिपोर्ट और कई प्रत्यक्षदर्शियों के साक्षात्कार से पता चलता है कि पाकिस्तानी बलों ने शुक्रवार रात पूर्वी कुनार और अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी खोस्त प्रांतों में दो क्षेत्रों में हवाई हमले किए हैं।

हमले को लेकर पाक और अफगान मीडिया के अलग –अलग दावे

अफगानिस्तान पर हुए इस हवाई हमले के बारे में पाकिस्तानी मीडिया ने भी खबर दी है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान में पाक सेना के इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए हैं। वहीं अफगान मीडिया के अनुसार, "खोस्त में रहने वाले वजीरिस्तान के एक आदिवासी बुजुर्ग ने कहा कि पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के विमानों ने वजीरिस्तान में स्थित प्रवासियों के शिविर को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 30 लोग मारे गए या घायल हुए। हालांकि इस हवाई हमले पर अब तक पाकिस्तान सरकार और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उधर सीमा पर पाकिस्तानी सेना और तालिबान के लड़ाकों के बीच झड़प जारी है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे एकबार फिर गोर्बज जिले के मास्टरबेल इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों की तालिबान बलों से झड़प हो गई। दरअसल पाकिस्तान का कहना रहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान में पाक तालिबान के आतंकी छिपे हुए हैं। जो समय –समय पर सीमा पार से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं। पाकिस्तान लगातार तालिबान से अफ –पाक के सीमाई इलाके में छिपे तहरीक -ए–तालिबान के आतंकियों पर कार्रवाई करने की मांग करता रहा है।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story