×

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गलतियां करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने बड़ी गलती करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को विदेश मंत्री लिख दिया। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन है। मलीहा लोधी ने लगभग एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, ‘पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिये माफी।’

Vidushi Mishra
Published on: 2 Jun 2023 3:12 AM IST
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गलतियां करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
X
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गलतियां करने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

नई दिल्ली : यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने बड़ी गलती करते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को विदेश मंत्री लिख दिया। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन है। मलीहा लोधी ने लगभग एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, ‘पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिये माफी।’

जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हुई हो। मलीहा लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में ‘क्रूरता’ का सबूत दे रही हैं।

यह भी देखें... छठी बार फीफा ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ के ख़िताब से नवाज़ा गया फुटबॉल का ये प्लेयर

असल पूरी बात ये है कि सोमवार को पाकिस्तान के पीएम ने बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। जिसके बाद मलीहा लोधी ने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

मलीहा लोधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।' जबकि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।



मलीहा को तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए दूसरा ट्वीट किया, 'पिछले ट्वीट में टाइपो एरर के लिए माफी चाहती हूं। इमरान खान ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की।' ।

यह भी देखें... आतंक फैलाने के लिए आतंकी संगठन ने बदला नाम, जल्द ही हमले की फिराक में

बता दें कि इसे लेकर मलीहा लोधी को यूएनजीए में उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई थी। तब तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मलीहा लोधी राइट टू रिप्लाई का प्रयोग करते हुए लोधी को कड़ा जवाब दिया था।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story