×

PM Modi Podcast: पीएम मोदी के विश्वासघाती बताने पर पाक को लगी मिर्ची, टिप्पणी को बताया एकतरफा, फिर छेड़ा कश्मीर राग

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई इस टिप्पणी पर पाकिस्तान भड़क गया है। पाकिस्तान ने इस टिप्पणी को भ्रामक और एकतरफा बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विवाद को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 18 March 2025 2:39 PM IST
PM Modi Podcast: पीएम मोदी के विश्वासघाती बताने पर पाक को लगी मिर्ची, टिप्पणी को बताया एकतरफा, फिर छेड़ा कश्मीर राग
X

PM Modi lex fridman podcast  (photo: social media ) 

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हाल में की गई टिप्पणी पाकिस्तान को काफी नागवार गुजरी है। पीएम मोदी ने हाल में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के नेताओं को सद्बुद्धि आएगी और वे शांति का मार्ग अपनाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की गई इस टिप्पणी पर पाकिस्तान भड़क गया है। पाकिस्तान ने इस टिप्पणी को भ्रामक और एकतरफा बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विवाद को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है। पाकिस्तान पहले भी जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाकर अपनी करतूतों को छिपाता रहा है।

पीएम मोदी की टिप्पणी को भ्रामक और एकतरफा बताया

अमेरिकी पॉडकास्टर के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को लेकर भी खुलकर बातचीत की थी और पाकिस्तान की ओर से शांति प्रक्रिया को चोट पहुंचाने की कोशिशों का खुलासा किया था। पीएम मोदी कि इस टिप्पणी पर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है।

इस संबंध में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में पीएम मोदी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की टिप्पणियों को पूरी तरह भ्रामक और एकतरफा बताया है।

पाकिस्तान ने फिर छेड़ा कश्मीर राग

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा पिछले सात दशकों से अनसुलझा बना हुआ है मगर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इस मुद्दे को जानबूझकर अनदेखा किया गया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को आश्वासन दिया था कि इस विवाद को सुलझाया जाएगा मगर अभी तक इस विवाद का हल नहीं निकाला गया।

इसके साथ ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तान की धरती पर समस्याएं पैदा करने में जुटा हुआ है। पाकिस्तान ने यह आरोप भी लगाया कि भारत उसके क्षेत्र में टारगेट किलिंग, तोड़फोड़ और आतंकवाद की घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है।

पीएम मोदी ने उजागर की पाक की हकीकत

पाकिस्तान की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान के बाद सामने आई है। पीएम मोदी का कहना था कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति की पहल की है मगर इसके बदले में भारत को हमेशा शत्रुता और विश्वासघात ही मिला। उनका कहना था कि आतंकवाद आज पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है और दुनिया के किसी भी कोने में आतंकवाद की घटना होने पर उसके तार पाकिस्तान के साथ जुड़ते हैं।

शांति बहाल करने की कोशिशों को लगा झटका

पीएम मोदी ने याद दिलाया के 2014 में अपने शपथग्रहण के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी लाहौर यात्रा का भी जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि दोनों देश संबंध मजबूत बनाने की दिशा में एक नई शुरुआत कर सकते हैं मगर शांति बहाल करने के इन प्रयासों को सफलता नहीं मिली।

उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के नेताओं को शायद सद्बुद्धि आए और वे आने वाले दिनों में शांति का मार्ग अपना सकें। उनका यह भी कहना था कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे निरंतर संघर्ष और आतंकी घटनाओं से आजिज आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के इसी बयान पर पाकिस्तान भड़का हुआ है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story