×

VIDEO: पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 55 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

zafar
Published on: 8 Aug 2016 12:42 PM IST
VIDEO: पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 55 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
X

क्वेटा: बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सिविल अस्पताल में हुए एक विस्फोट में 55 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं

आत्मघाती हमला

-डॉन न्यूज के अनुसार आज सुबह अज्ञात लोगों की फायरिंग के बाद बलूचिस्तान बार काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट बिलाल अनवर कासी को अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में वकील अस्पताल में जमा थे।

-समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार सिविल अस्पताल में वकीलों की भी अच्छी खासी तादाद मौजूद थी कि इस दौरान अस्पताल के विभाग दुर्घटनाओं के बाहरी गेट पर जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

-गृहमंत्री सरफराज बुगटी ने तीस से ज्यादा मौतों की पुष्टि की है। बताया जाता है कि मौके पर जमा कई पत्रकार घायल हुए हैं, जबकि एक टीवी चौनक के एक कैमरा परसन की मौत होने की खबर है।

-समाचार एजेंसी अल जजीरा के अनुसार यह धमाका किसी आत्मघाती हमलावर ने किया।



zafar

zafar

Next Story