TRENDING TAGS :
Pakistan Bomb Blast: मदरसे में हुआ आत्मघाती धमाका, मौलाना हक्कानी समेत 5 की मौत, कई घायल
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में शुक्रवार को हुए आत्मघाती धमाके में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए। धमाके में आत्मघाती बम का इस्तेमाल किया गया और यह हमीदुल हक को निशाना बनाकर किया गया।
Continuous attacks in Pakistan (Photo: Social Media)
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती धमाके में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए।
खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद ने बताया कि धमाके में आत्मघाती बम का इस्तेमाल किया गया। हमला हमीदुल हक हक्कानी को निशाना बनाकर किया गया। हमीदुल हक को छह सुरक्षा गार्ड दिए गए थे। घटना के बाद बचाव दल ने घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया। नौशेरा और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया।
काजी हुसैन मेडिकल कॉम्प्लेक्स के एक डॉक्टर ने बताया कि घायल 20 लोग अस्पताल पहुंचे हैं और पांच शव भी लाए गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने हमले की निंदा की है। जेयूआईएफ नेताओं ने घायलों के लिए रक्तदान की अपील की है।मौलाना हक्कानी एक जाने-माने राजनीतिज्ञ और इस्लामी विद्वान थे, जो नवंबर 2002 से 2007 तक नेशनल असेंबली के सदस्य रहे। वे अपने पिता मौलाना समीउल हक की हत्या के बाद जामिया दारुल उलूम हक्कानिया के कुलपति और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (सामी) के अध्यक्ष बने थे। मदरसे की स्थापना 1947 में मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने की थी और यह पहले भी विवादों में रहा है, खासकर इसके छात्रों के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या में शामिल होने के आरोपों को लेकर, हालांकि मदरसे ने किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था।
हमेशा विवादों में रहा है ये मदरसा
1947 में स्थापित दारुल उलूम हक्कानिया पाकिस्तान के प्रमुख इस्लामी मदरसों में से एक है, जिसे मौलाना समीउल हक के पिता मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने स्थापित किया था। हालांकि, इस मदरसे का इतिहास विवादों से अछूता नहीं रहा है। 2007 में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के कुछ संदिग्धों के मदरसे से संबंध होने की चर्चा उठी थी, लेकिन मदरसा प्रशासन ने इन आरोपों को नकारा था।