TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pakistan Crisis: इमरान आज कर सकते हैं इस्तीफे का एलान, पार्टी सांसद ने भी किया इशारा

Pakistan Crisis: सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इमरान खान की सियासी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इमरान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shashi kant gautam
Published on: 8 April 2022 4:35 PM IST
Pakistan: Imran can announce his resignation today, party MP also indicated
X

पाकिस्तान पीएम इमरान खान: Photo - Social Media

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से करारा झटका लगने के बाद अब सबकी निगाहें इमरान खान (Imran Khan) के आज राष्ट्र के नाम संबोधन पर टिकी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने और नेशनल असेंबली (National Assembly) को भंग करने के कदम को पूरी तरह असंवैधानिक बताया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने इमरान खान की सारी सियासी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। माना जा रहा है कि आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इमरान अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद फैसल जावेद ने दावा किया है कि आज के संबोधन के दौरान इमरान बड़ी घोषणा करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैसल का इशारा पूरी तरह साफ है और इमरान (Imran Khan) के आज पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफे की घोषणा की संभावना है। दूसरी ओर विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जश्न मनाने में जुटे हुए हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इमरान का झूठ पूरी तरह उजागर हो गया है।

फैसले के बाद नहीं बचा विकल्प

पाकिस्तान में कई दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद गत दिनों नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उन्होंने इस अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी ताकतों के साथ विपक्षी दलों की मिलीभगत का नतीजा बताया था। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजकर नेशनल असेंबली भंग करवा दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर चार दिनों तक सुनवाई के बाद गुरुवार को अपने अहम फैसले में डिप्टी स्पीकर के कदम को पूरी तरह असंवैधानिक बताते हुए नेशनल असेंबली को भी बहाल कर दिया है। अदालत ने 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का निर्देश भी दिया है। सियासी जानकारों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इमरान के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। नेशनल असेंबली में वे बहुमत खो चुके हैं। ऐसे में आज के संबोधन में वे इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

इमरान ने बनाई आगे की रणनीति

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान के घर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। पीटीआई (PTI) के नेताओं के साथ बैठक करके इमरान ने आगे की रणनीति तय की है। पीटीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इमरान कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी प्रकार का टकराव नहीं चाहते। उनका कहना है कि वे राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान देश की जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे कि किस तरह विपक्षी दलों ने अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची है।

बैठक के बाद इमरान के पार्टी पीटीआई के सांसद फैसल जावेद ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि इमरान राष्ट्र के नाम संबोधन में कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं। फैसल के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि इमरान इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। वे 9 अप्रैल को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का सामना नहीं करना चाहते। इमरान के करीबी माने जाने वाले गृहमंत्री शेख रशीद का कहना है कि मैंने इमरान को पहले ही इस्तीफा दे देने की सलाह दी थी। उनका कहना है कि मैंने तीन महीने पहले ही प्रधानमंत्री से कहा था कि मौजूदा सियासी हालात में इस्तीफा दे देना ही ज्यादा बेहतर होगा।

विपक्ष की एकजुटता से मुश्किल हुई राह

विपक्षी दलों के नेता भी इमरान के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल खोलकर स्वागत किया है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश की जनता और संविधान दोनों को बचा लिया है। विपक्षी दलों की ओर से इस्लामाबाद (Islamabad) में बड़ी रैली करने की तैयारी है। इस रैली को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर सकते हैं।

विपक्षी दलों के गठबंधन पीडीएम के संयोजक मौलाना फजलुर रहमान का कहना है कि उनका गठबंधन काफी मजबूत है और यदि निकट भविष्य में चुनाव होते हैं तो इमरान को अपनी ताकत का पता लग जाएगा। देश के किसी भी प्रांत में इमरान के पार्टी को जीत नहीं हासिल होने वाली है। विपक्षी दलों की एकजुटता के कारण इमरान की आगे की सियासी राह काफी मुश्किल मानी जा रही है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story