×

भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने खदेड़ा

रनतारन में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, जिसे हमारी वायुसेना ने खदेड़ दिया। पंजाब के सीमांत इलाके में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले 1 अप्रैल को तड़के करीब साढ़े 3 बजे पड़ोसी मुल्क की तरफ से एफ-16 विमान भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे, जिनको वायुसेना ने खदेड़ दिया था।

Aditya Mishra
Published on: 4 April 2019 1:02 PM IST
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने खदेड़ा
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: तरनतारन में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया, जिसे हमारी वायुसेना ने खदेड़ दिया। पंजाब के सीमांत इलाके में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले 1 अप्रैल को तड़के करीब साढ़े 3 बजे पड़ोसी मुल्क की तरफ से एफ-16 विमान भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे, जिनको वायुसेना ने खदेड़ दिया था।

बुधवार रात करीब सवा 10 बजे तरनतारन जिले के खेमकरन इलाके में एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन भेजा गया। इसे भारतीय क्षेत्र में राडार ने पकड़ लिया और चौकसी बढ़ा दी गई। इसके बाद वायुसेना ने ड्रोन को खदेड़ दिया। इस दौरान तीन धमाकों की आवाज भी सुनी गई।

इसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में वापस लौट गया। ड्रोन पाकिस्तान मं सुरक्षित लौटा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर गांव मैदीपुर, मस्तगढ़, राजुके, खेमकरण, गजल, तूत भंगाला, वुडबुडा आदि क्षेत्रों में करीब डेढ़ घंटे तक ब्लैकआऊट रहा। गांव रत्तोके के सरपंच कुलबीर सिंह, माछीके के निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन धमाकों की आवाज सुनी। इसके बाद बिजली गुल हो गई।

देर रात 11 बजे तक पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों को गांव मैदीपुर के डिफेंस रेंज के पास ही बीएसएफ द्वारा रोक लिया गया। खेमकरण सेक्टर में तैनात सेना की 77 बटालियन द्वारा इलाके में चौकसी बढ़ाई गई थी, जिस कारण ड्रोन को खदेड़ दिया गया। मौके पर भिखीविंड के डीएसपी एसएस मान, खेमकरण के थाना प्रभारी परमजीत कुमार भी पहुंचे, परंतु उनको डिफेंस रेंज से आगे नहीं जाने दिया गया।

ये भी पढ़ें...नीलम नदी का पानी मोड़ने पर PoK में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story