×

पाकिस्तान का बुरा हाल: गले तक कर्ज, खाने का संकट और अब बत्ती गुल, पूरे देश में मची हुई है हाय-तौबा

Pakistan Power Outage: बिजली संकट का भी अभी तक पूरी तरह निवारण नहीं हो सका है। लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल हर रोज गहराते जा रहे हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 24 Jan 2023 12:45 PM IST
Pakistan Power Outage
X

Pakistan Power Outage (photo: social media )

Pakistan Power Outage: गले तक कर्ज में डूबे और आर्थिक संकट के कारण पाकिस्तान की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। आटे की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण लोगों की थालियों से रोटी गायब होती जा रही है। सोमवार को बिजली संकट के चलते देश के 30 प्रमुख शहर अंधेरे में डूब गए। बिजली संकट का भी अभी तक पूरी तरह निवारण नहीं हो सका है। लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल हर रोज गहराते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हजारों पाकिस्तानी प्रतिदिन अपनी नौकरियों से हाथ धो रहे हैं।

ऐसी मुसीबत की घड़ी में भी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ देश की समस्याएं सुलझाने की जगह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बड़े भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए साजिश रची गई थी और इमरान खान भी इस साजिश में शामिल थे।

बेतहाशा महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल

पाकिस्तान से मिल रही खबरों के मुताबिक देश इस समय भयंकर आर्थिक संकट की स्थिति में फंसा हुआ है। दूध के दाम 150 रुपए लीटर पर पहुंच गए हैं जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 10 हजार रुपए के ऊपर पहुंच गए हैं। आटे की कीमत आसमान पर पहुंच गई है और लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल साबित हो रहा है।

देश इस समय भयंकर बिजली संकट की समस्या से भी जूझ रहा है। ग्रिड फेल हो जाने के कारण सोमवार को लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत देश के 30 प्रमुख शहर अंधेरे में डूब गए। ऊर्जा मंत्रालय के दावों के बावजूद अभी तक देश की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है।

पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में पहले से ही कई-कई घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। बाजार और शॉपिंग मॉल को रात आठ बजे बंद किए जाने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। बिजली की दरों में इतनी बढ़ोतरी की जा चुकी है कि आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं।

62 लाख नौकरियों पर संकट

पाकिस्तान की न्यूज़ वेबसाइट डॉन के मुताबिक देश के लोगों के रोजगार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि रोजाना हजारों पाकिस्तानी अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में व्यापार लगातार बंद हो रहा है और फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन घटता जा रहा है। इस कारण 2023 में देश में करीब 62 लाख लोगों की नौकरियां जा सकती हैं।

काफी संख्या में लोग नौकरी के लिए तैयार बैठे हैं मगर उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। बेतहाशा महंगाई में रोजगार का संकट लोगों के लिए और मुश्किलें पैदा कर रहा है। पाकिस्तान आईएमएफ से जल्द से जल्द राहत पैकेज की उम्मीद कर रहा है मगर उसकी उम्मीद अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।

इमरान पर शहबाज का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के गंभीर संकट में फंसे होने के बावजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में जुटे हुए हैं। वे देश की समस्याओं को सुलझाने की जगह विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ को एक साजिश के तहत प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था और इमरान खान भी इस साजिश में लिप्त थे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अराजकता के लिए इमरान खान पूरी तरह जिम्मेदार हैं। 2013 से इमरान खान देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की साजिश में जुटे हुए हैं। उनके जहरीले बयानों के कारण देश का माहौल खराब हुआ है और उन्होंने देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को कमजोर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story