TRENDING TAGS :
Imran Khan ने कभी शरीफ को थमाई थी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, आज छीनी गद्दी
नई दिल्ली : कुछ घंटों पहले तक पाकिस्तान में इमरान खान एक अच्छे क्रिकेटर माने जाते थे। लेकिन कुछ घंटों ने उन्हें राजनीति का बड़ा खिलाड़ी साबित कर दिया। इमरान की कैप्टेंसी में पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। उस समय देश के पीएम थे नवाज शरीफ। वही शरीफ जो इस समय जेल में होने की वजह से इमरान को बधाई भी नहीं दे सकते।
ये भी देखें : तहरीक-ए–इंसाफ पार्टी बनाने जा रही ‘पाक सरकार’, जानिए कौन हैं इमरान खान
पाकिस्तान जब विश्व विजेता बना तो टीम के कैप्टन इमरान खान ने एक डिनर के दौरान पीएम शरीफ को ट्रॉफी सौंपी थी। वहीं अब वो शरीफ से पीएम की कुर्सी ले रहे हैं।
आपको बता दें, इस समय देश के पीएम शाहिद खकान अब्बासी हैं। जबकि उनसे पहले नवाज शरीफ पीएम थे। लंदन के एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ सजा भुगत रहे हैं।
ये भी देखें : बहुत याद आने लगी हैं क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की ग्लोबल प्रेम कथायें
इमरान पर सेना की मदद से चुनाव जीतने के आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि इमरान सेना की कठपुतली सरकार चलाने वाले हैं। वहीं नवाज शरीफ थोड़े उदारवादी नेता माने जाते हैं। अब देखन वाली बात ये होगी कि इमरान कठपुतली बनते हैं या फिर देश के हित में निर्णय लेते हैं।