×

Pakistan Elections: पाकिस्तान चुनाव: किसी को बहुमत नहीं, नवाज़ शरीफ ने मिलजुली सरकार बनाने की अपील की

Pakistan Elections: पाकिस्तान के संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान की पार्टी के सपोर्ट वाले निर्दलीयों की बड़ी संख्या में जीत हुई है लेकिन वे सब सरकार बनाने के आंकड़े से कम ही हैं। यही हाल नवाज़ शरीफ की पार्टी का है लेकिन एक पार्टी के तौर पर उसे सबसे अधिक सीटें मिली हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 9 Feb 2024 11:46 PM IST
Pakistan elections: No one has majority, Nawaz Sharif appealed to form a coalition government
X

पाकिस्तान चुनाव: किसी को बहुमत नहीं, नवाज़ शरीफ ने मिलजुली सरकार बनाने की अपील की: Photo- Social Media

Pakistan Elections: पाकिस्तान के संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। इमरान खान की पार्टी के सपोर्ट वाले निर्दलीयों की बड़ी संख्या में जीत हुई है लेकिन वे सब सरकार बनाने के आंकड़े से कम ही हैं। यही हाल नवाज़ शरीफ की पार्टी का है लेकिन एक पार्टी के तौर पर उसे सबसे अधिक सीटें मिली हैं।

इन हालातों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों से पाकिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए एक स्थिर गठबंधन सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने का आग्रह किया है और कहा है कि सभी को मिलकर नकदी संकट से जूझ रहे देश को कठिनाइयों से बाहर लाने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

लाहौर में पार्टी के केंद्रीय सचिवालय में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) समर्थकों को संबोधित करते हुए 74 वर्षीय शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है, जिसमें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत भी शामिल है।

तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज़ शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''हम बार-बार चुनाव नहीं करा सकते। हम सभी कल एक साथ बैठे थे, लेकिन नतीजे नहीं आने के कारण आपको संबोधित नहीं किया। हम आज सभी को इस घायल पाकिस्तान के पुनर्निर्माण और हमारे साथ बैठने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। हमारा एजेंडा केवल खुशहाल पाकिस्तान है और आप जानते हैं कि हमने पहले क्या किया है।"

नवाज़ शरीफ ने की पाकिस्तान को इस संकट से बाहर निकालने की अपील

उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं को मिलकर पाकिस्तान को इस संकट से बाहर निकालने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। शरीफ ने घोषणा की कि उन्होंने अपने छोटे भाई और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को गठबंधन सरकार के गठन के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख फजलुर रहमान और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के खालिद मकबूल सिद्दीकी से संपर्क करने का काम सौंपा है।

43 सीटों पर जीत

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के आंकड़ों से पता चलता है कि 139 निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिनमें 55 निर्दलीय (ज्यादातर पीटीआई द्वारा समर्थित), पीएमएल-एन के लिए 43, पीपीपी के लिए 35 और छोटी पार्टियों के लिए जाने वाली अन्य सीटें शामिल हैं।

धांधली के आरोपों, छिटपुट हिंसा और देशव्यापी मोबाइल फोन बंद होने के बीच हुए आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती अभी भी जारी है। सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को नेशनल असेंबली की 265 में से 133 सीटें जीतनी होंगी। एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story