TRENDING TAGS :
PAK अमेरिका से F-16 विमान समझौते को अंतिम रूप देने में रहा नाकाम
इस्लामाबाद: पाकिस्तान वित्तीय विवाद के चलते अमेरिका से आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद संबंधी समझौते को अंतिम रूप देने में विफल रहा है। 24 मई तक पाक सरकार को इन लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए स्वीकार पत्र देना था लेकिन दस्तावेज जारी नहीं किया गया। इससे पेशकश की अवधि समाप्त हो गई।
कांग्रेस ने रियायत से किया इनकार
-पाकिस्तान ने राष्ट्रीय कोष से पैसे खर्च नहीं करने का फैसला किया।
-इससे बिक्री की शर्ते अब समाप्त हो गई हैं।
-अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी हैं।
ये भी पढ़ें...अमेरिका की पाक से दो टूक, कहा-हथियारों के लिए नहीं भारत की NSG सदस्यता
-उन्होंने कहा कि अभी अंतिम सीमा समाप्त नहीं हुई है।
-लड़ाकू विमानों के सौदे में अमेरिका द्वारा वित्तीय समर्थन दिया जाना था।
-कांग्रेस ने इस बिक्री में रियायत देने से इंकार कर दिया।
-पाक ने हक्कानी आतंकी समूह को समाप्त करने के लिए कुछ नहीं किया है।
-कांग्रेस को इस्लामाबाद के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी आशंका थी।
-इसे आधार बना कर कांग्रेस ने सौदे को वित्तीय रियायत से इंकार किया।