×

पाक को भारत के कड़े जवाब से विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बेशर्मी पर उतरे, पीएम मोदी पर ओछी टिप्पणी

Pakistan News: न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 16 Dec 2022 3:05 PM IST
Foreign Minister Bilawal Bhutto
X

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (photo: social media ) 

Pakistan News: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद पाकिस्तान बेशर्मी पर उतर आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए ओछी टिप्पणी की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से पाकिस्तान को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाला देश बताए जाने के बाद बिलावल भुट्टो की यह टिप्पणी सामने आई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए उन्हें गुजरात का कसाई तक बता डाला। न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है मगर गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री बना हुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से की गई इस टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बीच तकरार और बढ़ने के आसार हैं।

मोदी को RSS का प्रधानमंत्री बताया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इन दिनों संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग काफी दिनों से कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए किया जा रहा है। भारत की ओर से हर मंच पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाता रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से कड़ा जवाब दिए जाने के बाद बिलावल भुट्टो बेशर्मी पर उतर आए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निजी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व के समय को देखा जाए तो अमेरिका की ओर से मोदी की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था। पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि वे भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।

पाक में आतंकवाद बढ़ाने का आरोप

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए पाक विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का यकीन गांधी की विचारधारा में नहीं बल्कि उनके हत्यारों की विचारधारा में है। सच्चाई तो यह है कि भारत की मौजूदा सरकार हिटलर की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकवादी घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में इन आतंकी घटनाओं के पीछे पूरी तरह भारत का हाथ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के लिए पूरी मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में हो रही घटनाओं में भी भारत का ही हाथ है। भारत बलूचिस्तान के जरिए पाकिस्तान को अस्थिर बनाने की साजिश रच रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने लगाई थी फटकार

दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले देश को संयुक्त राष्ट्र संघ में उपदेश नहीं देना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाया गया था जिसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा कि दुनिया जिसे स्वीकार नहीं करती, उसे सही ठहराने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। सीमा पार से आतंकवाद बढ़ाने के संबंध में भी यही नीति लागू की जानी चाहिए। सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देना कभी उचित नहीं माना जा सकता। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से कश्मीर मुद्दे का जिक्र किए जाने के बाद जयशंकर की यह कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर की गई ओछी टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जंग और तीखी होने के आसार हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story