×

Pakistan: इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जमानत याचिका खारिज, पुलिस और समर्थकों में टकराव की आशंका

Pakistan: लाहौर के जमान पार्क में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद इमरान की जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 17 Feb 2023 9:37 AM IST
Imran khan
X

इमरान खान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट की ओर से इमरान खान की जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। लाहौर के जमान पार्क में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद इमरान की जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है।

इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर उनके समर्थकों का हुजूम भी उनके घर पर उमड़ा हुआ है। इमरान समर्थकों की भीड़ उमड़ने के बाद पूरा जमान पार्क इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इमरान समर्थकों और पुलिस बल के बीच टकराव की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि इमरान की गिरफ्तारी के बाद समर्थक बेकाबू हो सकते हैं। इसलिए पुलिस बल की ओर से भी काफी सतर्कता बरती जा रही है।

जमानत याचिका पर अदालत की तल्ख टिप्पणी

दरअसल पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत में मामले की सुनवाई में शामिल न होने पर इमरान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट के जज राजा जवाद अब्बास ने कहा कि मेडिकल आधार पर इमरान खान को अदालत में पेश होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था मगर इसके बावजूद वे अदालत में पेश नहीं हुए। इमरान खान के वकील बाबर अयान की दलील थी कि पिछले साल हुए हमले के बाद इमरान खान अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इसलिए उन्हें अदालत में पेश होने का आखरी मौका दिया जाना चाहिए।

इस दलील पर तल्ख टिप्पणी करते हुए अदालत ने कहा कि देश के आम आदमी को इस तरह की राहत नहीं दी जा सकती और ऐसे में इमरान खान जैसे शक्तिशाली आदमी को भी कोर्ट की ओर से ऐसी राहत नहीं दी जा सकती। अदालत की ओर से जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद अब इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान इमरान खान की ओर से वर्चुअल सुनवाई का अनुरोध किया गया था मगर इसे भी अदालत ने खारिज कर दिया था।

समर्थकों के उमड़ने से टकराव की आशंका

इमरान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद लाहौर पुलिस भारी लावलश्कर के साथ जमाल पार्क पहुंच गई है। जानकारों का कहना है कि इमरान खान को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर उनके समर्थकों का हुजूम जमान पार्क में जुटा हुआ है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी का माहौल दिख रहा है।

इस बीच इमरान खान ने कहा है कि जीवन कितना भी कठिन हो मगर कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इसलिए इंसान को हमेशा चलते रहना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए। इमरान खान का यह बयान समर्थकों के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।

इमरान खान ने खोल रखा है मोर्चा

इमरान खान ने इन दिनों पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब होने के लिए वे मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख बाजवा के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। उनका कहना है कि बाजवा की वजह से अपने कार्यकाल के दौरान वे कभी खुलकर काम नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि सेना हर काम में हस्तक्षेप किया करती थी जिसकी वजह से पाकिस्तान की हालत लगातार खराब होती गई। इमरान खान लगातार अपने समर्थकों को पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं। इस कारण देश में सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story