TRENDING TAGS :
Imran Khan: आतंकवाद निरोधी कोर्ट में इमरान ख़ान कुछ इस अंदाज़ में हुए पेश, लोग कहने लगे- 'जान है तो जहान है'
Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 04 अप्रैल को लाहौर कोर्ट में पेश हुए। अदालत से पेशी के दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा में ले जाने वाली तस्वीर और वीडियो सुर्ख़ियों में है। इमरान के सिर को भी शील्ड किया जाना लोगों के बीच चर्चा में है।
Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के चीफ इमरान खान मंगलवार (04 अप्रैल) को लाहौर कोर्ट में पेश हुए। अदालत से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इमरान को पुलिस के खिलाफ हिंसा, बर्बरता और जिले शाह हत्या से संबंधित 3 मामलों में अंतरिम जमानत (Imran Khan Interim bail) मिली है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, तीनों ही मामलों में उनकी अंतरिम जमानत 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गयी। लेकिन, इस बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें इमरान खान कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश होने जाते दिख रहे हैं।
दरअसल, इमरान खान को मंगलवार को लाहौर के आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया गया। इस दौरान इमरान को कुछ इस अंदाज़ में पेश किया गया कि, जो देखा वो देखता ही रह गया। चारों तरफ से उन्हें सुरक्षा घेरे में ले जाया गया। पीटीआई चीफ के सिर तक को जिस तरह से शील्ड किया गया, उसे लेकर पाकिस्तान के साथ-साथ दुनियाभर में चर्चा जोरों पर है। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इसी वीडियो को ट्वीट किया।
जान है तो जहान है!
आतंकवाद निरोधी अदालत में इमरान ख़ान कुछ इस अंदाज़ में पेश हुए… सुरक्षा वजह से सिर को जिस तरह से शील्ड ?️ किया गया इसको लेकर पाकिस्तान में बहुत तरह चर्चा चल रही है। pic.twitter.com/MALO8c9epe
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 4, 2023
क्या कहा अदालत ने?
इमरान खान खुद आज अदालत में पेश हुए थे। मामले की सुनवाई करते हुए एटीसी जज अबेर गुल खान ने कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PAK PM Imran Khan) की जमानत अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमरान खान को काले सिर वाली टोपी के साथ कोर्ट में जाते दिखाया गया है। इस दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षा भी तैनात दिखाई दे रहे हैं। इससे पिछली सुनवाई में जज इजाज अहमद बुट्टर ने इमरान खान को निर्देश दिया था कि वो हर सुनवाई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। मामलों की पुलिस जांच में भी शामिल हों।
वकील ने कहा था- मुवक्किल की जान को खतरा
आपको बता दें, कि आज की सुनवाई में जस्टिस ने कहा, 'इमरान खान ने अभी तक जमानत बांड जमा नहीं किया है। इसके जवाब में इमरान के वकील सलमान सफदर (salman safdar) ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी जान का खतरा है। न्यायाधीश ने तब पूछताछ कि क्या इमरान कोर्ट में पेश होंगे या नहीं? इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोर्ट में पेश होने वाले किसी भी शख्स को राहत दी जा सकती है।'