×

Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की हत्या की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Islamabad: पाकिस्तान में इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाह जोर पकड़ने लगी है। इन अफवाहों ने पाकिस्तान के सियासी मिजाज को और गरमा दिया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 5 Jun 2022 3:29 PM IST
Imran Khan
X

Imran Khan (Image Credit : Social Media)

Islamabad: पाकिस्तान में नई हूकुमत आने के बाद भी वहां सियासी उठापटक कम नहीं हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) अपनी सत्ता गंवाने के बाद से किसी घायल शेर की तरह बर्ताव कर रहे हैं। वह रैली हो या मीडिया सभी जगह नई हूकुमत के खिलाफ जमकर आग उगल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान में उनकी हत्या(Imran Khan Murder conspiracy) की साजिश रचने की अफवाह जोर पकड़ने लगी है। इन अफवाहों ने पाकिस्तान के सियासी मिजाज को और गरमा दिया है। इस खबर के फैलते ही इस्लामाबाद पुलिस विभाग चौकन्ना हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

रैली को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शहर में धारा 144 लगा दिया गया है, और किसी भी तरह की मीटिंग, सभा और रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस्लामाबाद स्थित पीटीआई प्रमुख और पूर्व पाक पीएम इमरान खान के आलीशान घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा बानी गाला में पूर्व पाक पीएम के संभावित आगमन को देखते हुए आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

इमरान के भतीजे ने दी चेतावनी

पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ भी होता है तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। हम इसका आक्रमक तरीके से जवाब देंगे, जो लोग भी इसके पीछे होंगे पछताएंगे।

इससे पहले इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी भी इमरान खान की हत्या की आशंका जता चुके हैं। चौधरी ने अप्रैल में कहा था कि देश की सुरक्षा एजेंसियां ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश के बारे में बताया था। पीटीआई के एक अन्य नेता फैसल वावड़ा ने भी कुछ इसी तरह के दावे किए थे।

इमरान भी जता चुके हैं हत्या का अंदेशा

कुछ दिन पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था, मेरी जान खतरे में है, पाकिस्तान के अंदर और बाहर कुछ ऐसे लोग हैं, जो मुझे मारना चाहते हैं। इमरान खान ने ऐसे लोगों को जानने का दावा करते हुए कहा था कि मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड करके एक सुरक्षित जगह पर रख दिया है। यदि मैं मारा गया तो यह वीडियो इन सभी लोगों को मेरा नाम बता देगा।

बता दें कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इमरान खान और उनके पार्टी के कुछ अन्य नेताओं पर राजद्रोह का केस चलाने पर विचार कर रही है। इस्लामाबाद में आजादी मार्च के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर सरकार उन पर कार्रवाई का मन बना रही है।


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story