TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने लहराया वाघा बॉर्डर पर अब तक का सबसे बड़ा ध्वज

By
Published on: 14 Aug 2017 1:28 PM IST
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने लहराया वाघा बॉर्डर पर अब तक का सबसे बड़ा ध्वज
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वाघा सीमा पर सबसे बड़ा राष्ट्र ध्वज फहराया।

डॉन की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बना 120 फीट गुना 80 फीट का ध्वज आधी रात को फहराया गया। इसे 400 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया।

यह ध्वज दक्षिण एशिया में सबसे ऊंचा और दुनिया में आठवें स्थान पर है।

सेना प्रमुख ने कहा, "करीब 77 साल पहले लाहौर में पाकिस्तान का संकल्प पारित हुआ था।"

उन्होंने कहा, "आज देश कानून और संविधान के रास्ते पर बढ़ रहा है। सभी संस्थान अच्छी तरह काम कर रहे हैं। हम पाकिस्तान को मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा इकबाल (कवि) का देश बनाएंगे।"

सेना प्रमुख ने कहा, "हमने कई कुर्बानियां दी हैं..हम अपने शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे। हम पाकिस्तान के हर आतंकवादी को सूली पर चढ़ा देंगे। हमारे दुश्मन भले ही पूरब में हों या पश्चिम में मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि तुम्हारी गोलियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन हमारे जवानों की छातियां नहीं।"

उन्होंने पाकिस्तान की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों को लेकर कहा, "मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। जो भी ताकत पाकिस्तान को कमजोर करने की कोशिश करेगी, पाकिस्तानी सेना और अन्य सभी संस्थान उनके प्रयासों को नाकाम कर देंगे।"

सौजन्य: आईएएनएस



\

Next Story