TRENDING TAGS :
Pakistan: नवाज शरीफ को जेल भेजने वाला जज बन सकता है पाक का केयरटेकर पीएम
Pakistan News: पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को दो नाम सुझाए हैं। ये नाम हैं जस्टिस अजमत सईद और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम।
Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने केयरटेकर प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को दो नाम सुझाए हैं। ये नाम हैं जस्टिस अजमत सईद और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम। विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को नाम देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि जस्टिस अजमत सईद उस बेंच का हिस्सा थे, जिसने पनामा पेपर लीक मामले में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को दोषी करार दिया था।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि इमरान खान केयरटेकर प्रधानमंत्री के नियुक्ति होने तक देश के प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे। इससे पहले कैबिनेट सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि इमरान खान तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री का पद छोड़ रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पीएम इमरान की सलाह पर नेशलन एसेंबली को भंग कर देश में नया आम चुनाव एक साल पहले कराने का रास्ता लगभग प्रशस्त कर दिया है।
विपक्ष का आरोप देश में लगा 'सिविलियन मार्शल लॉ'
नेशलन एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के बाद से विपक्ष पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमलावर हो गया है। पीएमएल – एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर देश के संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाया है। उन्होंने पाक पीएम के कदम को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि देश में 'सिविलियन मार्शल लॉ' लगा दिया गया है।
विपक्ष के नेताओं द्वारा आयोजित साझा प्रेस कांफ्रेस में बोलते हुए पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने कहा कि पीएम इमरान खान औऱ उनके पार्टी के सदस्यों ने पाकिस्तान के संविधान को खुलेआम चुनौती दी है। 3 अप्रैल को पाकिस्तान के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पीएमएल – एन, पीपीपी जेयूआई-एफ, एमक्यूएम-पी बीएनपी-एम समेत अन्य़ विपक्षी दलों ने एक साझा मोर्चा बना रखा है। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के बैनर तले एकजुट हुए ये दल पाक पीएम के गले की फांस बने हुए हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।