×

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर आक्रमण, अब भारत ने उठाया ऐसा कठोर कदम

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक हिंदू मंदिर में सौ से ज्यादा लोगों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां आग लगा दी। पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को तोड़ने, देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षति पहुंचाने जैसी क्रुर हरकत की जा चुकी है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Jan 2021 3:30 PM IST
पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर आक्रमण, अब भारत ने उठाया ऐसा कठोर कदम
X
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक हिंदू मंदिर में सौ से ज्यादा लोगों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां आग लगा दी। पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को तोड़ने, देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षति पहुंचाने जैसी क्रुर हरकत की जा चुकी है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर की तोड़फोड़ पर भारत ने शुक्रवार को राजनयिक तरीके से औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। खैबर पख्तूनख्वा में एक हिंदू मंदिर में सौ से ज्यादा लोगों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां आग लगा दी। पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों को तोड़ने, देवी-देवताओं की मूर्ति को क्षति पहुंचाने जैसी क्रुर हरकत की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें... यूपी में पाकिस्तानी महिला बनी प्रधान, ऐसे खुला राज, दर्ज हुई एफआइआर

भीड़ ने मंदिर को नष्ट कर दिया

ये घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है। यहां बुधवार को सौ लोगों से ज्यादा की भीड़ ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। ये घटना करक जिले के टेरी गांव की है। गांव के स्थानीय मौलवियों की अगुवाई में भीड़ ने मंदिर को नष्ट कर दिया।

हालाकिं अब इस मामले में कट्टरपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी के नेता रहमत सलाम खट्टक समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

pak durga temple फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...फिर शुरू पाकिस्तान: भारत को दहलाने का बनाया प्लान, ढूंढा ये नया रास्ता

नए निर्माण को भी ध्वस्त

ऐसे में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (फजल उर रहमान समूह) के समर्थकों के नेतृत्व वाली भीड़ ने मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध किया और मंदिर के पुराने ढांचे के साथ साथ नए निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया।

जिसके बाद से इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाकिस्तान की हिंसक भीड़ को मंदिर की दीवारें और छत को नष्ट करते देखा जा सकता है।

वहीं पाकिस्तान और दुनिया के बाकी हिस्सों में रहने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ इस नापाक कदम की घोर निंदा की है। जिसके बाद से पाकिस्तान की इमरान सरकार की थू-थू हो रही है।

ये भी पढ़ें...5000 हिंदू बने मुसलमान: हजारों लड़कियां बनी शिकार, जिहादी मुल्लों से जबरन निकाह



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story