×

Pakistan News: पाकिस्तान में फिर हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, शातिरों ने चुराए मूर्तियों के जेवर

Pakistan News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी कस्बे के पुराने हिंदू मंदिर में कुछ अज्ञातों ने तोड़फोड़ की और देवी देवताओं के जेवर चुराकर फरार हो गए। घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 31 Oct 2021 7:55 AM IST
Pakistan News: पाकिस्तान में फिर हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़, शातिरों ने चुराए मूर्तियों के जेवर
X

हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ आए दिन अत्याचार की कोई न कोई बड़ी घटना सामने आती रहती है। खासकर हिंदू और ईसाई धर्म के लोगों को काफी ज्यादा पड़ोसी मुल्क में प्रताड़िता होना पड़ता है। न केवल अल्पसंख्यक बल्कि उनकी आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है। इस बीच सिंध प्रांत (Sindh) के कोटरी कस्बे के पुराने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Hindu Mandir Me Todfod) किए जाने की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कोटरी कस्बे के पुराने शिव मंदिर (Shiv Mandir) में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया और साथ ही यहां देवी-देवताओं के गले से चांदी के जेवर भी चुरा लिए गए। मंदिर की दान पेटी से करीब 25,000 रुपये की नकदी भी अज्ञात लोगों ने चुरा लिए। बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया गया था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

क्या है पूरी घटना?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटरी कस्बे में एक पुराना शिव मंदिर है। यहां पर अज्ञात लोगों ने भगवान शिव की मूर्ति तोड़ी और भी देवियों के गले से पहने हुए जेवर चोरी करके लेते गए। मंदिर के कार्यवाहक भगवानदास का कहना है कि हार का वजन करीब 10 तोला के आसपास था। वहीं, जब कार्यवाहक के द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को किए जाने के बाद चोरों के खिलाफ धारा 457, 380, 295 और 297 पीपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

हालांकि लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि पुलिस ने इस मामले में केवल मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। दूसरी ओर सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने एसएसपी जावेद बलोच को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया और पुलिस से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समुदाय दिवाली का त्योहार मनाने में व्यस्त हैं तो ऐसी घटनाएं रोकनी चाहिए।

तनाव फैलाने के मकसद से की गई चोरी

वहीं, जमशोरो क्षेत्र के एसएसपी जावेद बलोच का मानना है कि दिवाली से कुछ दिन पहले हुई इस वारदात का मकसद क्षेत्र में तनाव फैलाना है। उन्होंने इसे चोरी का मामला बताते हुए मंदिर को अपवित्र करने की खबरों का खंडन किया। दूसरी ओर पुलिस ने इस घटना के बाद चारों ओर मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि ऐसी अन्य घटनाओं को होने से रोका जा सके।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story