TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pakistan: विधायकों का गजब कारनामा, सिंध विधानसभा में पहुंचे चारपाई लेकर, जानें वजह

पाकिस्तान : Pakistan के सिंध प्रांत की विधानसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के विधायकों ने अजीब तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. विधायकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Network
Newstrack NetworkPublished By Sushil Shukla
Published on: 29 Jun 2021 3:01 PM IST
Pakistan: विधायकों का गजब कारनामा, सिंध विधानसभा में पहुंचे चारपाई लेकर, जानें वजह
X

पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में चारपाई लेकर हंगामा करते विधायक

Pakistan: विधानसभा सत्र (Sindh Assembly) के दौरान पीटीआई के सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया गया था. विधायकों ने इसी का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने 'लोकतंत्र का जनाजा' के नारे भी लगाए.

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत की विधानसभा (Sindh Assembly) में सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के विधायकों ने अजीब तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के विधायक सिंध विधानसभा के अंदर चारपाई लेकर पहुंच गए. विधायकों ने चारपाई के जरिए 'लोकतंत्र का जनाजा' निकालने की कोशिश की. विधायकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कैसे भड़का मामला

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान पीटीआई के सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया गया था. विधायकों ने इसी का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने 'लोकतंत्र का जनाजा' के नारे भी लगाए. पूरी घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि पीटीआई के विधायक चारपाई को स्पीकर की कुर्सी की ओर ले जा रहे थे. मामला बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को रोक दिया और चारपाई सहित सभी को सदन के बाहर किया गया.

स्पीकर ने कई बार की सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील

सिंध विधानसभा के अध्यक्ष आगा सिराज खान दुर्रानी ने अपने मार्शल को आदेश दिया कि वे चारपाई को सदन के अंदर से लेकर जाएं. उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे सदन की गरिमा को बनाए रखें. स्पीकर ने कहा कि पीटीआई के विधायकों ने सदन की शुचिता का उल्लंघन किया है.

पत्रकारों की सुरक्षा वाला विधेयक पेश

इस पूरे विवाद के दौरान प्रांतीय मंत्री नसीर हुसैन शाह और मुकेश कुमार चावला पत्रकारों की सुरक्षा वाला विधेयक पेश किया. इसे सदन से मंजूरी मिल गई. मुकेश कुमार चावला ने इस चारपाई विरोध के खिलाफ जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह इमरान खान की पीटीआई है जिसने लोकतंत्र की हत्या की है. सदन के अंदर जमकर हंगामा होने के कारण आखिरकार स्पीकर ने विधानसभा के सत्र को 29 जून तक के लिए स्थगित कर दिया.



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story