TRENDING TAGS :
तीन बीवियों वाला सांसद: पाकिस्तान में बंद कमरे में मिली लाश, इमरान खान के थे करीबी
तीन बीवियों वाला पाकिस्तानी सांसदः मीडिया पर्सन से राजनेता बने पाकिस्तान के चर्चित सांसद आमिर लियाकत गुरूवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए। पूर्व पाक पीएम इमरान खान का करीबी समझे जाते थे।
Pakistani MP With Three Wife: मीडिया पर्सन से राजनेता बने पाकिस्तान (Pakistan) के चर्चित सांसद आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) गुरूवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए। पीटीआई सांसद लियाकत (PTI MP Liaquat) को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) का करीबी समझा जाता था। लेकिन इमरान की सरकार जाने के बाद वह फौरन उनसे अलग हो गए।
पाकिस्तान में मशहूर टीवी एंकर (famous tv anchor in pakistan) के तौर पर पहचाने जाने वाले आमिर लियाकत अपना निजी जीवन को लेकर विवादों में रहे हैं। उन्होंने तीन शादियां की थी। लियाकत ने तीसरी शादी अपने से 31 साल छोटी उम्र की लड़की से की थी।
कमरे में मृत मिले
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, गुरूवार तड़के कराची स्थित अपने घर में पीटीआई सांसद मृत पाए गए (PTI MP found dead)। उनके नौकर के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, आज सुबह उन्हें बैचेनी महसूस हुई। दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनकर नौकर कमरे में गया, लेकिन दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर नौकर को दरवाजा तोड़ना पड़ा। नौकर के अनुसार, रात में भी उनकी तबियत खराब हुई थी मगर उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया था।
तीन शादियां की थी
इमरान खान की पार्टी पीटीआई के टिकट पर कराची से सांसद आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थी। उनकी पहली बीवी का नाम बुशरा इकबाल है। बुशरा से लियाकत के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं। बुशरा से तालाक के बाद 2018 में उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री तूबा अनवर से दूसरा निकाह किया था। इस साल फरवरी में अपनी दूसरी बीवी तूबा को तलाक देने के महज 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने तीसरा निकाह कर लिया था। उनकी तीसरी बीवी बनी 18 साल की दानिया शाह, जो कि उम्र में उनसे 31 साल छोटी थीं।
दानिया से भी उनका निकाल अधिक दिन तक नहीं चल सका। कुछ दिन पहले ही उनकी तीसरी बीवी ने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। दानिया ने एक साक्षात्कार में लियाकत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बकौल दानिया - आमिर से शादी का मेरा फैसला बेहद गलत था। वो ड्रग एडिक्ट और शराबी हैं। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
न्यूड वीडियो हुआ था लीक
हाल ही में पीटीआई सांसद लियाकत तब विवादों में आए थे, जब उनका एक न्यूड वीडियो लीक हो गया था। आमिर ने इसके लिए अपनी तीसरी बीवी को जिम्मेदार ठहराया था। वीडियो में लियाकत के बिस्तर पर ड्रग्स भी नजर आ रहे थे। इसे लेकर उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी।
कौन हैं आमिर लियाकत (Who is Amir Liaquat)
49 वर्षीय आमिर लियाकत का जन्म 1972 में कराची में हुआ था। लियाकत पाकिस्तानी मीडिया इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हुए थे और उनका काफी नाम भी थी। मीडिया के बाद उन्होंने राजनीति में भी हाथ अजमाया। वह मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट MQM के बड़े नेता थे। मगर 2016 में उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी छोड़ दी। दो साल बाद यानि 2018 में इमरान खान से प्रभावित होकर वह सक्रिय राजनीति में लौटे और कराची से पीटीआई के टिकट पर सांसद चुने गए। उस दौरान उन्हें इमरान का काफी करीबी माना जाता था। लेकिन खान की सरकार गिरने के बाद लियाकत भी उनसे अलग हो गए।