×

Pakistan: खतरे में पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी, बोले - पाकिस्तानी सेना मेरे साथ

Pakistan: पाक की नेशनल असेंबली में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जवाब में पीएम ने पाक आर्मी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो उनके साथ है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 March 2022 9:51 PM IST
Imran Khan
X

इमरान खान (photo : social media ) 

Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) इन दिनों देश में आक्रमक एवं एकजुट विपक्ष की मजबूत चुनौती का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रमुख विपक्षी दल इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) पर अनियंत्रित महंगाई और खराब शासन व्यवस्था को लेकर हमलवार है। मंगलावर को पाक की नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। विपक्ष की मजबूत घेरेबंदी पर पाकिस्तान पीएम ने देश की सबसे ताकतवर ईकाई पाक आर्मी (Pakistan Army) की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो उनके साथ है।

इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दल बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को प्रमुख सियासी दलों ने नए सिरे से इमरान सरकार (Imran Khan Government) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 100 सांसदों के हस्ताक्षिरत प्रस्ताव को नेशनल असेंबली को सौंपा। इनमें देश की मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People's Party) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और जेयूआई-एफ के सांसद शामिल हैं।

पाकिस्तान के संसदीय कानून के अनुसार, स्पीकर द्वारा सत्र बुलाने के लिए 68 सांसदों के हसताक्षर की आवश्यकता होती है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए तीन से चार दिन का प्रावधान है। 342 सदस्यी सदन में विपक्ष को इमरान सरकार को अपदस्थ करने के लिए 172 सांसदों के समर्थन की दरकार है। दरअसल पाकिस्तान में चल रही इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) एक मिलीजुली सरकार है। ऐसे में गठबंधन से कोई घटक दल अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान छिटकता है तो सरकार गिर सकती है।

इमरान को सेना पर भरोसा

2018 में पाकिस्तान की शीर्ष सत्ता पर काबिज हुए प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) पर शुरू से ही पाकिस्तान की ताकतवर आर्मी का वदहस्त प्राप्त रहा है। उनके प्रधानमंत्री बनने में पाक सेना (Pak Army) की सबसे बड़ी भूमिका रही है। ऐसे भी पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि वहां जो सभी सत्ता के शीर्ष पर होता है उसे सेना का आर्शीवाद पाना जरूरी होता है। हालिया घटनाक्रम में खुद को घिरा महसूस करने वाले पाक पीएम इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) ने भी इसी ओर इशारा करते हुए कहा कि देश की सेना उनके साथ है और उन्हें विश्वास है कि सरकार टिकी रहेगी। खान ने कहा कि सेना उनके साथ खड़ी है, वो कभी चोरों के साथ खड़ी नहीं होगी।

दरअसल समय समय पर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि सेना और इमरान खान के बीच मधुर संबंध अब खत्म हो चुका है। उनके खिलाफ बढ़ रहे विरोध के पीछे सेना का हाथ बताया जाता है। लेकिन इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) और सेना दोनों इसे सार्वजनिक तौर पर खारिज करते आए हैं। दरअसल पाकिस्तान का इतिहास गवाह है कि वहां की कोई भी चुनी हुई सरकार तभी तक शासन कर पाती है जब तक सेना का समर्थन प्राप्त हो। इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) अगर अपना बचा हुए कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो वे पाकिस्तान की सियासत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। क्योंकि अब तक कोई प्रधानमंत्री अपना पूरा कार्यकाल पाकिस्तान में पूरा नहीं कर पाया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story