TRENDING TAGS :
सत्ता जाते ही इमरान खान की बढ़ी मुसीबतें, अब इस मामले को लेकर FIA ने शुरू की जांच
Pakistan Politics : पाकिस्तान की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गिफ्ट में मिले 18 करोड़ रुपए के हार को बेचे जाने के मामले में इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ शुरू की जांच।
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) पार्टी के चेयर पर्सन इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। उनके हाथ से प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन जाने के बाद नई सरकार ने अब इमरान खान के ऊपर शिकंजा कसते हुए कई मामलों में जांच शुरू कर दिया है।
इस मामले में शुरू हुई जांच
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए (FIA) ने उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले एक गिफ्ट को लेकर जांच शुरू किया है। दरअसल जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज थे उस दौरान उन्हें गिफ्ट के रूप में एक महंगा हार मिला था। उस हार को इमरान खान ने 18 करोड़ रुपये में बेच दिया। मगर नियम के मुताबिक प्रधानमंत्री रहते अगर उस दर्जे पर उन्हें कोई उपहार मिलता है तो उन्हें राज्य उपहार भंडार में जमा करना चाहिए। अब इसी मामले को लेकर पाकिस्तान की जांच एजेंसी एनआईए ने इमरान खान के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहते इमरान खान को किसी व्यक्ति ने एक महंगा हार उपहार के तौर पर भेंट किया था। इस उपहार को इमरान खान ने पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया था। जिसके बाद जुल्फिकार बुखारी ने कुछ दिन बाद ही उपहार में मिले उस हार को पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक जौहरी को बेच दिया। मगर नियम के मुताबिक इस तरह से उपहार को बेचा जाना नहीं था।
दरअसल पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक अगर कोई उपहार किसी प्रधानमंत्री को मिलता है तो वह उसे राज्य उपहार भंडार में जमा कर देता है। हालांकि अगर उस उपहार को प्रधानमंत्री अपने निजी कोठरी में रखना चाह रहें हो तो उसके लिए उस उपहार की आधी कीमत राजकोष में जमा करना होता है। लेकिन इस मामले में इमरान खान ने उस हार की आधी कीमत के बजाय महज कुछ लाख रुपए ही राजकोष में जमा किया जो वहां के नियमों के विरुद्ध है। इसीलिए अब उनके खिलाफ जांच चल रही है।