TRENDING TAGS :
Pakistan: PM बनते ही शहबाज शरीफ का बड़ा फैसला, सप्ताह में 2 छुट्टियों पर लगाई रोक
Pakistan Latest News: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के केंद्रीय सरकारी संस्थानों में होने वाले हफ्ते के 2 सप्ताहांत अवकाशों पर रोक लगा दी है।
Pakistan News: पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री और पकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML- N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने अपनी गद्दी संभालते ही नए आदेश पारित करने शुरू कर दिए हैं। जिसकी शुरुआत देश के केंद्रीय सरकारी संस्थानों में होने वाले हफ्ते के 2 सप्ताहांत अवकाशों पर रोक लगाने के साथ की है। पाकिस्तान में पहले भी साप्ताहिक अवकाश को रविवार से शुक्रवार और दोबारा इसे शुक्रवार से रविवार के रूप में बदलाव किया जा चुका है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में केंद्र सरकार द्वारा अपने सरकारी संस्थानों के लिए शनिवार और रविवार को दो दिन का सप्ताहांत अवकाश सुनिश्चित था, जिसे अब शहबाज शरीफ ने 1 दिन तक सीमित कर बदलने का निर्णय लिया है। इसी के साथ पाकिस्तान की प्रांतीय सरकारें शुक्रवार को आधे कार्य दिवस के साथ रविवार को एक दिन की छुट्टी देती हैं। अब शहबाज शरीफ के फैसले के बाद सप्ताह में दो छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
PML- N के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने बीते दिन पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। आपको बता दें की सदन में अपनी बहुमत सिद्ध ना करने के चलते पीटीआई सरकार द्वारा विश्वास मत खोने के बाद इमरान खान ने पीएम पद स इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब पूर्व में विपक्ष के नेता रहे शहबाज शरीफ ने देश के नए वज़ीर-ए-आजम का पद संभाल लिया है।
पाकिस्तान में पहले भी हुआ है सप्ताहांत अवकाश में बदलाव
आज़ादी के तुरंत बाद से पाकिस्तान में सप्ताहांत अवकाश रविवार को ही निर्धारित किया गया था लेकिन सन् 1977 में पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य तानाशाह जनरल जियाउल हक ने देश में सप्ताहांत अवकाश को रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया।
जिसके बाद यह सन 1997 तक कायम रहा और फिर सन 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ द्वारा देश में सप्ताहांत अवकाश वापस से शुक्रवार से बदलकर रविवार कर दिया गया, जिसका कारण यह था कि वैश्विक रूप से सप्ताह के बीच में सप्ताहांत अवकाश आने के चलते पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार से कट रहा था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।