×

इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नए पीएम शहबाज का कड़ा संदेश, कानून अपना काम करेगा

Pakistan News: इमरान की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए शहबाज शरीफ ने साफ कर दिया है कि वह किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेंगे।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 10 April 2022 8:13 AM IST
Pakistan: इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, नए पीएम शहबाज का कड़ा संदेश- कानून अपना काम करेगा
X

इमरान खान-शहबाज शरीफ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में शनिवार को सुबह से आधी रात के बाद तक बड़ा सियासी ड्रामा चलता रहा जिसमें आखिरकार प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान (Imran Khan) की पारी का अंत हो गया। स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के इस्तीफे के बाद पीएमएल एन के अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) ने स्पीकर की भूमिका निवाई। मध्यरात्रि के बाद अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर वोटिंग कराई गई। प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। इस दौरान इमरान और उनकी पार्टी के सांसद सदन में मौजूद नहीं थे।

इमरान की सरकार गिरने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ (Pakistan Muslim League-N) के नेता शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने साफ कर दिया है कि वे किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेंगे, लेकिन कानून अपना काम करेगा। उन्होंने किसी के भी खिलाफ ज्यादती न करने का भरोसा दिया है मगर उनके बयान में इमरान (Imran Khan) के लिए कड़ा संदेश छिपा हुआ है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान का सियासी ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है और इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

शहबाज शरीफ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बदले की भावना से नहीं करेंगे काम

शरीफ ने विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के नेता आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो के साथ विपक्षी नेता फजलुर रहमान के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनके घर के लोगों ने पाकिस्तान में जेलों की हवा खाई है और यहां तक कि परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया मगर नए प्रधानमंत्री के रूप में वे किसी से बदला नहीं चुकाएंगे। शरीफ ने कहा कि बेकसूर लोगों को जेल भेजने का उनका कोई इरादा नहीं है मगर कानून अपना काम जरूर करेगा।

सियासी जानकारों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद शनिवार को जिस तरह दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा, आने वाले दिनों में उसके नतीजे दिख सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के दबाव में ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दिया क्योंकि आधी रात के समय चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल अदालत पहुंच गए थे और माना जा रहा था कि स्पीकर की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में इमरान के लिए आगे की सियासी राह काफी मुश्किल मानी जा रही है।

नया पाकिस्तान बनाने का वादा

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के करोड़ों लोगों की दुआएं अल्लाह ने कुबूल की है और अब हमें पाकिस्तान में नई सुबह देखने का मौका मिला है। उन्होंने इंसाफ की व्यवस्था कायम करने और कायदे आजम का पाकिस्तान बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारा इरादा पाकिस्तान को और बेहतर बनाने का है और हम इस कौम के जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले दिन में अपने संबोधन के दौरान शरीफ ने स्पीकर के इरादों पर सवाल खड़े किए थे और उनसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक असेंबली में तत्काल वोटिंग कराने का अनुरोध किया था। इसके बावजूद स्पीकर असद कैसर दिनभर वोटिंग को टालते रहे हैं और यहां तक कह दिया है कि इमरान खान उनके 30 साल पुराने दोस्त हैं और वे इमरान को इस तरह रुस्वा नहीं देख सकते। अपने इस्तीफे के ऐलान के समय भी उन्होंने इमरान के साथ अपने पुराने संबंधों का जिक्र किया।

विपक्षी खेमे में उत्साह का माहौल

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने और इमरान की सरकार गिरने के बाद विपक्षी खेमे में जबर्दस्त उत्साह का माहौल दिखा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने इमरान को देश पर बोझ बताते हुए कहा कि यह गैरजरूरी बोझ देश कई साल से उठा रहा था। देश को इमरान की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति मिल गई है और अब हम सभी मिलकर नया पाकिस्तान बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि जुर्म करने वाले आखिर में मिट जाते हैं। उन्होंने देश के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि नौजवानों को भी यह समझना होगा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है। अब हम सभी को पाकिस्तान के लोगों की उम्मीदें पूरी करने के लिए जुटना होगा।

इमरान खान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इमरान ने पीएम आवास छोड़ा

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से कुछ देर पहले ही इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया और वह बनीगाला स्थित अपने निजी आवास पर चले गए। सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर को देखते हुए इमरान के गिरफ्तारी की चर्चाएं भी देर रात पाकिस्तान के सियासी हलकों में तैरती रहीं।

माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर को देखते हुए ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया जिसके बाद अयाज सादिक ने वोटिंग का काम पूरा करा कर पाकिस्तान को बड़े संकट से बचा लिया।

पाकिस्तान के सियासी जानकारों का मानना है कि आने वाले दिन इमरान के लिए काफी मुश्किलों भरे हो सकते हैं और नई सरकार की ओर से उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story